भारतीय टीम के मास्टर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ सत्य साई बाबा के अंतिम दर्शन करने सोमवार को पुट्टापर्थी पहुंचे.
85 वर्षीय सत्य साई बाबा का रविवार सुबह पुट्टापर्थी में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
गुरु के पार्थिव शरीर के दर्शन कर सचिन भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक सके. सचिन अक्सर सत्य साई के पास उनका आशीर्वाद लेने जाते रहे हैं.
तेंदुलकर ने साई बाबा के निधन के कारण रविवार को अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया था.
गुरु के पार्थिव शरीर के दर्शन कर सचिन भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक सके. सचिन अक्सर सत्य साई के पास उनका आशीर्वाद लेने जाते रहे हैं.
पुट्टापर्थी के कुलवंत हॉल में भक्त सत्य साई के अंतिम दर्शन के लिए भारी तादाद में पहुंच रहे हैं.
बाबा के निधन का समाचार पाकर विश्व भर में लाखों की संख्या में उनके अनुयायी शोकाकुल हो गए.
पुट्टापर्थी के कुलवंत हॉल में भक्त सत्य साई के अंतिम दर्शन के लिए भारी तादाद में पहुंच रहे हैं.