राजस्थान के बाड़मेर से दीपक खत्री ने यह तस्वीर भेजी है, जिसमें वे कह रहे हैं कि इस गाड़ी में 160 टायर हैं.
उत्तर प्रदेश के टुंडला से रजत उपाध्याय ने यह तस्वीर भेजी है. टुंडला में अन्ना हजारे के समर्थन में लोगों ने एक दिन का उपवास रखा.
सूरज शिंदे की यह तस्वीर, जिसमें एक मरे हुए तेंदुए को दिखाया गया.
रामपुर की लाइब्रेरी के पास अतिक्रमण की यह तस्वीर भेजी है रेहान खान ने.
लुधियाना से गौतम ने यह तस्वीर भेजी है, जिसमें उनका कहना है कि उनके शहर में युवाओं के बीच इंटरनेट की लत इतनी बुरी तरीके से लग रही है कि वह रात के एक-दो बजे तक केवल चैटिंग करते रहते हैं.
नैमिष महोत्सव में पान-गुटखा की दुकान की तस्वीर भेजी है संजीव सिंह ने, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया है कि धार्मिक आयोजन के दौरान पान-मसाले पर रोक लगनी चाहिए.
सड़कों का काम तो चल रहा है, लेकिन इसकी सुस्त गति पर सवाल उठा रहे हैं राजीव.
शेखर की यह तस्वीर, जिसमें दूर प्रकृति और नजदीक में इंसान की बनाए स्विमिंग पूल का मेल.
सूरत-मुंबई हाइवे पर दुर्घटना की यह तस्वीर भेजी है धर्मेश चौधरी ने.
ट्रक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. तस्वीर भेजी है सालू राम ने.