एयर इंडिया प्रबंधन ने पायलटों को काम पर आने का आदेश दिया, लेकिन हड़ताली पायलट काम पर नहीं लौटे.
एयर इंडिया ने हड़ताली पायलटों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी है.
अदालत ने चेतावनी है कि अगर पायलटों ने हड़ताल समाप्त नहीं की तो कुर्क की जाएगी आईसीपीए की संपत्ति.
हड़ताल के शुरुआती तीन दिनों में एयर इंडिया को क्रमश: 4.5 करोड़ रुपये, 10 करोड़ रुपये और 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक एयरलाइन सामान्य रूप से रोजाना 320 उड़ानों का परिचालन करती है.
एय़र इंडिया को रोज़ाना 10 करोड़ रुपये का हो रहा है नुकसान.
प्रतिबंधित इंडियन कॉमर्शियल पायलेट एसोसिएशन (आईसीपीए) के महासचिव ऋषभ कपूर ने कहा, ‘हम जेल जाने को तैयार हैं. एयर इंडिया के 31,000 कर्मचारी अदालत में गिरफ्तारी देने को तैयार हैं, क्योंकि हम राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी को गर्त में जाने से बचाने को लेकर काफी गंभीर हैं.’
तमाम सख्ती के बाद भी हड़ताल चौथे दिन भी जारी है.
एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल ने मुसाफिरों के लिए डबल मुसीबत करा दी है.