कॉलेज पहुंचे फिल्मी सितारे बन बैठे प्रोफेसर...प्रमोशन का ये लेटेस्ट फंडा है.
'आरक्षण' के प्रमोशन के लिए इस बार फिल्मी हस्तियां मुंबई के एक कॉलेज में पहुंच गईं.
प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' शिक्षा व्यवस्था की खामियों पर केंद्रित है.
नई पीढ़ी को इस मुहिम और फिल्म से जोड़ने का इसे बढि़या तरीका और क्या हो सकता था.
अब जब टीचर्स सुपरस्टार हों, तो भला छात्रों को इनकी क्लास मजा कैसे नही आता?
अमिताभ के इन अनुभवों ने छात्रों को रोमांचित कर दिया.
मुंबई का कॉलेज एक दिन के लिए पूरी तरह से एक्टिंग स्कूल में तब्दील हो गया.
दीपिका ने यहां छात्रों को डांस की ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया.
कॉलेज के छात्रों ने अमिताभ का सम्मान करने में कोई कमी नहीं की. बच्चन साहब को बकायदा दीक्षांत समारोह वाला लिबास पहनाया गया.
मनोज वाजपेयी की एक्टिंग का क्लास में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
सबसे दिलचस्प थी सैफ की क्लास, जो गिटार के टीचर बने.
एक दिन के लिए जब सितारे प्रोफेसर बने, तो प्रकाश झा जैसे सीनियर डायरेक्टर और अमिताभ बच्चन जैसे महानायक ने भी छात्रों को दिया अपने अपने अनुभव का मंत्र.
फिल्म आरक्षण में अमिताभ का रोल, सख्त, जिद्दी और अनुशासित है, लेकिन असल जिंदगी में जब अमिताभ प्रोफेसर बने, तो एकदम उलट.
मुंबई के एक कॉलेज में उनका रूप देखने ही लायक रहा.
अमिताभ आए तो थे छात्रों को कुछ सिखाने, लेकिन सुना गये अपने कॉलेज के दिनों का वो किस्सा, जब उन्हें एक रेस्त्रां में लड़की के साथ पकड़ा गया था कॉफी पीते.
क्या आप यकीन करेंगे कि अमिताभ बच्चन ने भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में क्लास बंक किया है.
अमिताभ स्कूल से कॉलेज पहुंच गये. ग्रेजुअट भी हो गये, लेकिन उन्हें आजतक यह नहीं पता चला कि उन्होंने क्यों कॉलेज की पढ़ाई की और क्यों लिया था साइंस?
अमिताभ के इन अनुभवों ने छात्रों को रोमांचित कर दिया.
एक अच्छे टीचर की तरह डांस सिखाने से पहले दीपिका ने ये जानना ज़रूर समझा कि उनके ये छात्र कितने टैलेंटेड है.
जिन बच्चों ने दिन भर चली फिल्म आरक्षण कांटेस्टट की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, अमिताभ ने उन सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिया.
कुछ छात्र अपने जज्बात रोक नहीं पाये और अमिताभ के पास पहुंच गये.
दीपिका के ठुमके पर छात्र और सितारों के अलावा कॉलेज के प्रोफेसर भी ठुमका लगाने से खुद को रोक नहीं पाये.
दीपिका यहां डांस टीचर के रोल में थीं.
यूं फिल्मी सितारों से रूबरू होना कॉलेज के इस छात्रों को ताउम्र रोमांचित करता रहेगा.
प्रसून जोशी ने लगाई गीत लिखने की क्लास. शंकर एहसान लाय ने संगीत की क्लास लगाई.
आरक्षण में स्टूडेंट का रोल प्ले कर रहे प्रतीक बब्बर को दीवाल पर चित्रकारी सिखाने का मौका मिला.
मनोज वाजपेयी की एक्टिंग का क्लास में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
सबसे दिलचस्प थी सैफ की क्लास, जो गिटार के टीचर बने.
पहली बार टीचर बने थे बेचारे प्रतीक, लेकिन छात्रों को अनुशासित रखने में नाकाम रहे.
यूं फिल्मी सितारों से रूबरू होना कॉलेज के इस छात्रों को ताउम्र रोमांचित करता रहेगा.
12 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ, दीपिका पादुकोण, मनोज वाजपेयी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिका में हैं.
विवादों में रहने वाले प्रकाश झा को एक बार फिर दलित समुदाय का विरोध झेलना पड़ रहा है. भोपाल में फिल्म ‘आरक्षण’ का सेट हटाए जाने के बाद अब उन्हें दलित समुदाय ने चिट्ठी लिखकर धमकाया है.
फिल्म आरक्षण जैसे जटिल मुद्दे पर बनी है, जिसमें सैफ अली खान एक दलित युवक की भूमिका निभा रहे हैं.
निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने लीड रोल किया है.