2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ ही आरोपी बनाई गयीं द्रमुक सांसद कनिमोझी की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत फैसला सुनाएगी.
2जी मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी आज 1 बजे या उसके बाद कलैगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार के साथ ही कनिमोझी की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुनाने वाले हैं.
अदालत ने इससे पहले 14 मई को उनकी जमानत की मांग पर अपना आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि की बेटी कनिमोई और कुमार को मुख्य आरोपी राजा के साथ कथित साजिश रचने को लेकर आरोपी बनाया गया है.
भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत कनिमोई को कलैगनर टीवी के माध्यम से रिश्वत लेने का आरोपी बनाया गया है.
कनिमोई और कुमार की कलैगनर टीवी में 20-20 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि करूणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल की 60 फीसदी हिस्सेदारी है.