21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था.
राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र में बनने वाले प्रधानमंत्री थे.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजीव गांधी के दो बच्चे हैं.
राजीव गांधी 40 वर्ष की आयु में भारत के प्रधानमंत्री बने. वे भारत के सबसे कम आयु के प्रधानमंत्री थे.
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बंबई में हुआ था. उन्होंने कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज और लंदन के इम्पीरियल कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की थी.
कैम्ब्रिज में पढ़ाई के दौरान ही राजीव की सोनिया से मुलाकात हुई थी.
दोनों ने वर्ष 1968 में विवाह किया था.
1991 में 21 मई को चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी जनसभा के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.
21 मई 1991 को चेन्नई के श्रीपेरमबूदूर में राजीव के साथ 14 अन्य लोग भी मारे गए. कांग्रेस की स्थापना के 125 वर्ष पूरे हो जाने के अवसर पर प्रकाशित किताब 'कांग्रेस एंड मेकिंग ऑफ़ द इंडियन नेशन' के पहले खंड में कहा गया है कि श्रीलंका में जातीय मामले को सुलझाने की अपनी कोशिशों की वजह से राजीव गांधी को अपनी जान गंवानी पड़ी.
वर्ष 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने राजीव गांधी की हत्या से देश स्तब्ध रह गया था.
नलिनी सिंह आज भी राजीव की हत्या के आरोप में जेल में बंद है.
थेनमोजी राजारत्नम ही वह शख्स थे आत्मघाती विस्फोटक बने थे.
राजीव गांधी की विदेश नीति की खूब तारीफ होती थी.
राजीव गांधी के देहांत के बाद अपनी मां को सहारा देते राहुल और प्रियंका गांधी.
राजीव गांधी के कार्यकाल में ही मारुति का जन्म हुआ.
अपनी मां इंदिरा की मौत पर राजीव और सोनिया.
श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ राजीव गांधी.
फिल्म अभिनेत्री के साथ राजीव गांधी.
यासर अराफात के साथ राजीव गांधी.
कार चलाते हुए राजीव गांधी.
राजीव गांधी अपने करीबी रहे चंद्रशेखर से हाथ मिलाते हुए.
पत्नी सोनिया, बेटी प्रियंका और बेटा राहुल के साथ राजीव गांधी.
भारत में सूचना क्रांति के जनक के रूप में राजीव गांधी को याद किया जाता है.
युवा राजीव गांधी मुस्कुराते हुए.
कार चलाते हुए राजीव गांधी.
अपनी मां इंदिरा गांधी के साथ युवा राजीव गांधी.
नेलशन मंडेला के साथ गले मिलते राजीव गांधी.
अपने दफ्तर में नेताओं से विचार विमर्श करते राजीव.
राजीव गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हुए.
राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने राजीव को प्रधानमंत्री की शपथ दिलवाई थी.
पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ राजीव गांधी.
राजीव गांधी लोगों के बीच खड़े हुए.
लोगों से मिलने के लिए कार की छत पर चढ़ते हुए राजीव गांधी.
राजीव गांधी भी गरीबों के यहां घूमा करते थे.
प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद राजीव को फूलों की माला पहनाई गई.
राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के साथ राजीव गांधी.
राजस्थानी पगड़ी पहने हुए राजीव.
दक्षेश देशों के सम्मेलन के दौरान राजीव गांधी.
राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ एक रैली में.
अपनी मां इंदिरा को लेकर डाक टिकट जारी करते राजीव गांधी.
वीपी सिंह और राजीव के रिश्ते बहुत ही प्रगाढ़ थे.