हम भी छात्रों को यही सलाह देना चाहेंगे कि नतीजे को लेकर वो तनाव ना पालें क्योंकि ये उनकी जिंदगी का आखिरी इम्तिहान नहीं है. रिजल्ट को रिजल्ट की तरह लें.
सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि 10वीं कक्षा के नतीजे भी इसी हफ्ते घोषित किए जाने की संभावना है. नतीजे से छात्र कोई तनाव ना पाल लें इसके लिए सीबीएसई ने काउंसलिंग की व्यवस्था भी की है. 23 मई से 6 जून तक देश के किसी भी हिस्से से छात्र इस नंबर पर डायल कर अपनी चिंता दूर कर सकते हैं.
छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने टेलीफोन पर इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम से भी नतीजा जानने का इंतजाम किया है. दिल्ली के छात्र 24357270 पर डॉयल कर सीबीएसई बारहवीं के नतीजे जान सकते हैं, जबकि दिल्ली से बाहर के छात्रों को 011-24357270 डायल करना होगा. नतीजे एसएमएस से भी मंगाए जा सकते हैं. इसके लिए विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों के अलग-अलग नंबर हैं.
इस परीक्षा के नतीजे का इंतजार 7 लाख से ज्यादा छात्रों को था. परीक्षार्थी ई-मेल के जरिये अपना नतीजा जान सकते हैं. परीक्षार्थी ई-मेल के जरिये अपना नतीजा जान सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें
www.results.nic.in,
www.cbseresults.nic.in,
www.cbse.nic.in. पर अपना रोल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा.
दिल्ली क्षेत्र में 81.58 प्रतिशत लड़के और 89.72 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास कर ली है. कुल मिलाकर दिल्ली के 85.45 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने कामयाबी हासिल की है. सबसे अच्छा रिजल्ट चेन्नई रीजन का रहा है, जहां 91.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट के अलावा फोन पर भी रिजल्ट देने का इंतजाम किया है.
सीबीएसई की बारहवीं के नतीजों (CBSE 12th Result) का एलान हो चुका है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार के रिजल्ट में 81.71 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. सीबीएसई ने पटना रीजन को छोड़कर सभी जगहों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पटना के नतीजे 27 मई को आएंगे.