पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पत्नी का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी. अधिकारियों ने बताया कि 75 वर्षीय सुरिन्दर कौर बादल का पीजीआईएमईआर में निधन हुआ. वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं.
अफ्रीका के साथ मजबूत और उद्देश्यपूर्ण साझेदारी की उम्मीदसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को संसाधनों से संपन्नदेश इथियोपिया की राजधानी अदिसअबाबा पहुंचे.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आयरलैंड के दौरे पर हैं. सोमवार को उनकी आलीशान लिमोजिन कार ‘द बीस्ट’ डबलिन स्थित अमेरिकी दूतावास से निकलते समय गेट में फंस गई. काफी मशक्कत के बाद इसे निकाला जा सका.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने मंगलवार को भटटा-पारसौल के ग्रामीणों की आपबीती सुनी. गांव के पीड़ितों ने खुलकर टीम के सदस्यों के सामने पुलिस व पीएसी द्वारा किये गये जुल्मों के बारे में बताया. इस पर टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों को दूर किया जाएगा.
द्रमुक के साथ गठबंधन टूटने जैसी खबरों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से मुलाकात की.
मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली की डायरी में पाकिस्तानी सेना के दो मेजर रैंक के अधिकारियों के फोन नंबर मिले हैं. इस डायरी से साफ हुआ है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के रिश्ते थे. हेडली की डायरी में 26/11 हमलों को अंजाम देने वाले कुछ अन्य लोगों के नंबर भी मिले हैं.
मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति होस्नी मुबारक और उनके दो बेटों पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की मौत के संबंध में मुक़दमा चलाया जाएगा.
राष्ट्रमंडल खेलों में टीएसआर ठेका एक स्विस कंपनी को दिए जाने में अनियमितताओं के आरोपी सुरेश कलमाडी को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने आरोपपत्र और अन्य दस्तावेज मुहैया कराया.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में द्रमुक सांसद कनिमोझी और कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत याचिका के संबंध में सीबीआई को नोटिस जारी किया है. अब कनिमोझी को 30 मई तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा.
मुंबई आतंकी हमले के सह आरोपी डेविड हेडली ने अदालत में कहा है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हत्या की एक साजिश रची गई थी जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा शामिल थे.
अमेरिका, मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा और डेविड हेडली से जुड़ी जानकारियों को भारत के साथ साझा करेगा. भारत का मानना है कि ये जानकारियां जांच को अंजाम तक पहुंचाने में अहम साबित होंगी.
कॉमनवेल्थ खेल घोटाला मामले में आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट अदालत में पेश हुए. अदालत ने भनोट की हिरासत अवधि 6 जून तक बढ़ा दी है.