आईआईटी परीक्षा का परिणाम (IIT 2011 results) बुधवार को घोषित कर दिया गया. अजमेर स्थित एक संस्थान के कई विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए. सफलता की खबर पाकर सभी छात्रों ने एकत्र होकर खूब मस्ती की.
इस परीक्षा में बैठे चार लाख 68 हजार 240 परीक्षार्थियों में से 13 हजार 602 को सफल घोषित किया गया है.
इस बार आईआईटी-जेईई 2011 के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौंपी गयी थी.
इस बार सर्वाधिक परीक्षार्थी आईआईटी बॉम्बे जोन के चयनित हुए हैं. यहां 82 हजार 585 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 3336 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गये है.
आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित आईआईटी-जेईई 2011 परीक्षा में चार लाख 68 हजार 240 छात्र छात्रायें बैठे थे.
यह परीक्षा 10 अप्रैल को देश और संयुक्त अरब अमीरात दुबई के एक केंद्र सहित 1051 केन्द्रों में एक साथ कराई गयी थी.
इस परीक्षा में 13 हजार 602 छात्र सफल घोषित किये गये है, जबकि देश के सभी आईआईटी में कुल सीटों की संख्या केवल 9618 है.
कई छात्र आईआईटी-जेईई में सफल होने के बाद भी प्रवेश नही लेते है, इसलिये अधिक परीक्षार्थी सफल घोषित किये जाते हैं ताकि कोई सीट खाली न रहे.
जब आईआईटी के सफल प्रतिभागियों ने मेधा सूची में अपना नाम देखा, तो वे खुशी से फूले नहीं समाए. आखिर देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश पाना सचमुच गर्व की बात है.