scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें

25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/17
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पर्वतीय कालोनी के रिहायशी इलाके में बुधवार रात एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/17
इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/17
‘पीसी 12 हार्टजेल’ विमान वास्तव में एम्बुलेन्स फ्लाइट थी जिसमे एक मरीज सहित सात लोग थे.
Advertisement
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/17
विमान करीब दस बज कर 35 मिनट पर वायुसेना स्टेशन के समीप पर्वतीय कालोनी में एक मकान पर गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/17
पाकिस्तान के कराची में नौसेनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सशस्त्र बलों से अभियान के लिए तैयारी बनाये रखने को कहा. उन्होंने कहा कि भारत का पड़ोस अस्थिरता से गुजर रहा है. एंटनी ने नौसेना के आला अधिकारियों के अधिवेशन को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारत खासतौर पर पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा के संबंध में चिंतित है.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/17
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का एक दल गेट्रर नोएडा के भट्टा-परसौल गांव में हुई हिंसा और कथित पुलिस ज्यादतियों के पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/17
ब्‍लास्‍ट हाईकोर्ट के गेट नंबर 7 के बाहर खड़ी एक कार के पास रखे बैग में देसी बम में हुआ. अब आशंका ये जताई जा रही है कि कहीं ये किसी आतंकी साजिश तो नहीं थी.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/17
दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर खड़ी एक कार में बुधवार को ब्‍लास्‍ट होने से अफरा तफरी मच गई. इस विस्फोट के कारण वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैल गई.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/17
अमेरिका में एक भारतीय राजनयिक की बेटी ने अपनी ‘अनुचित’ गिरफ्तारी के लिए 15 लाख डालर का हर्जाने की मांग करते हुये न्यूयार्क शहर के प्रशासन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उसे क्वीन्स जॉन ब्राउन हाईस्कूल में अपने शिक्षक को अश्लील ईमेल भेजने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. मैनहट्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में उप वाणिज्य दूत देवाशीष विश्वास की बेटी कृतिका विश्वास ने यह भी दावा किया कि उनके साथ जेल में र्दुव्‍यवहार किया गया.
Advertisement
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/17
आइसलैंड में ज्वालामुखी से निकली राख यूरोप के आकाश में छा जाने के कारण कई दिनों से उड़ानों का परिचालन प्रभावित है. हालांकि अब पूरे महाद्वीप में फिर से वायु यातायात की सामान्य स्थिति बहाल होने लगी है.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/17
टीवी पर मुंबई हमला देखकर डेविड कोलमन हेडली खासा खुश हुआ था. अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने जब हेडली से पूछा कि 166 लोगों के मारे जाने पर उसे क्या लग रहा था. इसके जवाब में हेडली ने कहा, ‘मैं टीवी पर मुंबई हमला देखकर काफी खुश हुआ था.’ उसने बताया कि वह हमले की पूरी कार्रवाई लाहौर में अपने घर में बैठ कर देख रहा था.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/17
26/11 के आरोपी हेडली के खिलाफ प्रदर्शन करते शिवसैनिक. शिकागो की अदालत के जज हैरी डी लिनेनवेबर के समक्ष हेडली ने कहा कि वह मुंबई स्थित शिवसेना के मुख्यालय गया था और उसने राजाराम रेगी के साथ संपर्क भी स्थापित किया. हेडली ने खुलासा किया था कि आईएसआई शिससेना प्रमुख बाल ठाकरे को मारना चा‍हती थी.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/17
आईआईटी  परीक्षा का परिणाम (IIT 2011 results) बुधवार को घोषित कर दिये गये और इसमें बैठे चार लाख 68 हजार 240 परीक्षार्थियों में से 13 हजार 602 को सफल घोषित किया गया है. इस बार आईआईटी-जेईई 2011 के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौंपी गयी थी.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/17
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि देश के टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती का काम आगामी नवंबर से शुरू किया जायेगा. जयराम रमेश ने कहा कि देश के 40 टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती का काम नवंबर में शुरू किया जायेगा और यह काम एक साल के भीतर पूरा कर लिया जायेगा.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 15/17
भारतीय वायुसेना के 11 सदस्यीय महिला अधिकारियों के एक दल ने इतिहास रचते हुए विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया. एवरेस्ट को फतह करने का यह काम 21 मई को उस समय हुआ जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट निवेदिता चौधरी और कॉरपोरल राजू सिंधू ने शिखर पर अपने पैर रखे. इसके बाद स्क्वाड्रन लीडर निरुपमा पांडे और फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजिका शर्मा अन्य साथियों के साथ चोटी पर पहुंचीं.
Advertisement
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 16/17
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की बकिंघम पैलेस की यात्रा के दौरान उनके और राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट के बीच विशेष संबंध कायम हुए. ब्रिटेन की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर आये अमेरिका के प्रथम दंपति ने इस नव विवाहित दंपति से जल्द ही तालमेल बैठा लिया. यह नव विवाहित दंपति कुछ ही समय पहले अपने हनीमून से लौटा है.
25 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 17/17
भारत और अफ्रीका ने सीमा पार आतंकवाद और समुद्री लूट की भर्त्सना करते हुये कहा है कि राष्ट्रों को अपनी सरजमीं का इस्तेमाल करने की इजाजत आतंकवादियों को नहीं देना चाहिये.  दोनों ने समुद्री लूट के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की मांग की है.
Advertisement
Advertisement