इस बीच हरियाणा सरकार ने विमान हादसे में मारी गई शहर की तीन महिलाओं के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
विमान में एक मरीज, दो पायलट, एक डाक्टर, तीन परिजन थे. विमान पटना से मरीज को लेकर दिल्ली आ रहा था.
ये विमान बुधवार रात करीब दस बज कर 35 मिनट पर वायुसेना स्टेशन के समीप पर्वतीय कालोनी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
हादसे में मकान को पहुंचे नुकसान का आकलन किया जाएगा और उसके अनुरूप मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
हरियाणा सरकार ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं के नजदीकी परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.
अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय की छह सदस्यीय टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है.
डीजीसीए की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैकबॉक्स बरामद कर लिया.
शहर की पर्वतीया कालोनी में हुए इस हादसे में विमान में सवार सात लोगों सहित दस लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने मलबा पूरी तरह से हटाकर विमान की चपेट में आए दोनों मकानों को सील कर दिया है.
प्रत्येक घायल को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है.
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पर्वतीय कालोनी के सघन आबादी वाले रिहायशी इलाके में बुधवार रात एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस हादसे में विमान में सवार सात लोगों सहित 10 लोग मारे गए. यह विमान पटना से एक मरीज को लेकर दिल्ली आ रहा था.
बताया जाता है कि विमान में सात लोगों के अलावा जो 3 व्यक्ति मारे गए वह उसी मकान में रहने वाले थे जिस पर विमान गिरा.
विमान ने उतरने से करीब 15 मिनट पहले ही, लगभग 8000 फुट की उंचाई पर नियंत्रण खो दिया. उसी दौरान धूल भरी तेज आंधी भी चली.
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई. विमान को रात करीब पौने ग्यारह बजे दिल्ली पहुंचना था.
विमान में एक मरीज राहुल राज (20 वर्ष), पायलट कैप्टन हरप्रीत, सह पायलट कैप्टन मंजीत कटारिया, डॉ अर्शद एवं डॉ राजेश, सिरील नामक एक पुरूष नर्स और मरीज का चचेरा भाई रत्नेश कुमार सवार थे.
फायरब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस प्रशासन का अमला भी पहुंच गया और उन्होंने घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ को काबू किया.