गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि आतंकवाद का वैश्विक केंद्र भारत के बिल्कुल पड़ोस में है और पाकिस्तान में आतंकवाद का विशाल ढांचा लंबे समय से सरकारी नीति के रूप में पनपा है.
मुंबई हमलों के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली को 26/11 हमलों से मिली खुशी अब काफूर हो गई है. एटॉर्नी पैट्रिक डब्ल्यू बेलगन ने हेडली से पूछा कि क्या उसे अब भी मुंबई हमलों को लेकर खुशी का अहसास है, जिसमें कई अमेरिकी नागरिकों समेत 160 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे, उसने कहा, ‘नहीं.’
ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके यहां कभी एक अनोखा मेहमान आ जाएगा. वन अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद हेमामालिनी के मलाड उपनगर स्थित बंगले में एक तेंदुआ आ गया तथा कुछ देर बाद अपने आप वहां से चला भी गया.
ओसामा बिन लादेन की हत्या के अमेरिकी अभियान के चलते पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में तनाव की स्थिति के बीच विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस्लामाबाद के औचक दौरे पर पहुंची. हिलेरी और अमेरिका के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन गुरुवार रात इस्लामाबाद पहुंचे.
भारत और अमेरिका के बीच पहली गृह सुरक्षा वार्ता नई दिल्ली में शुरू हुई जिसमें गृहमंत्री पी. चिदंबरम और उनके अमेरिकी समकक्ष जैनेट नैपोलिटानो ने मुम्बई हमलों तथा आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच जैसे पारस्परिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की.
सुपरस्टार रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और अब वह आगे के इलाज एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए सिंगापुर जायेंगे. 61 वर्षीय अभिनेता पत्नी और दो बेटियों के साथ सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह ठीक हैं और प्रसन्नचित हैं. उन्हें 13 मई को चेन्नई के श्रीरामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था.
खालिस्तान समर्थक आतंकवादी देविन्दर पाल सिंह भुल्लर सहित दो व्यक्तियों की फांसी की सज़ा को माफ करने संबंधी दया याचिका को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा नामंजूर किए जाने के बाद एक बार फिर संसद पर आतंकी हमले के षडयंत्रकारी अफजल गुरु की याचिका को भी खारिज करके उसे तुरंत फांसी देने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
बकाया का भुगतान नहीं करने के कारण तीन सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जेट ईंधन की आपूर्ति नहीं करने के बाद एयर इंडिया ने अपनी कम से कम छह उड़ानें निरस्त कर दीं. इस बीच एयर इंडिया ने ईंधन की कमी से निपटने के लिये एक आपात योजना तैयार की है.
समाजवादी पार्टी के निष्कासित नेता और लोकमंच के संस्थापक अमर सिंह ने एक रोड शो से अपनी नयी राजनीतिक यात्रा की शुरूआत करते हुए राजधानी से लगे मोहनलाल गंज इलाके में रैली की तथा कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनावों में उतरेगी.
सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जाएंगे. राष्ट्रीय चयनसमिति ने अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये जो 16 सदस्यीय टीम चुनी है उनमें ये तीनों शामिल नहीं हैं. तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद टीम में एकमात्र नया चेहरा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी घोषणा के मुताबिक राज्यपाल एम के नारायणन से मुलाकात की और राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. ममता के साथ उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी भी थे. ममता अपनी कार से राजभवन के दरवाजे पर उतरी और पैदल चल कर अंदर गयीं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि लोकपाल विधेयक के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ की गई तो वह फिर से आमरण अनशन करेंगे. हजारे ने बैंगलोर ग्रामीण जिले के बेगुर गांव में ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहा, ‘यदि जन लोकपाल विधेयक कानून का रूप ले लेता है तो 60 से 70 फीसदी भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा.
एप्पल के अगली पीढ़ी के मोबाइल फोन आईफोन-4(Apple iPhone 4) की दुनियाभर में लांचिंग के 11 महीने बाद आईफोन-4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया.
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर सोपोर कस्बे की नौपोरा कालोनी में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई.