राजस्थान शासन सचिवालय में आग बुझने के बाद सफाई करते कर्मचारी.
राजस्थान शासन सचिवालय के प्रथम माले पर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग के एक कक्ष मे शनिवार सुबह आग लग गई.
अग्निशमन अधिकारी के अनुसार अग्निशमन दलों ने तुंरत आग पर काबू पा लिया. आग से कोई हताहत नहीं हुआ.
आग लगने से काफी सामान जल कर राख हो गया.
अवकाश होने के कारण सचिवालय में सन्नाटा था. जिस कमरे में आग लगी वह बंद था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शासन सचिवालय के एक कक्ष से धुंआ उठाते देख सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर अग्निशमन ने त्वरित गति से मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पाया.
प्रारभिंक जांच में आग संभवत बिजली के तारों से निकली चिंगारी से लगी. आग लगने से कुछ फाइलें भी जल गई.