scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें

30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/14

पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन (आईओसी) आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ा सकती है. कंपनी को लागत से कम दाम पर पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री से दैनिक 261 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/14
महाराष्‍ट्र सरकार ने गुजारत में औद्योगिक विकास के लिए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/14
तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान ने सियाचिन के निशस्त्रीकरण पर ‘‘रचनात्मक ढांचे’’ में बात की. सियाचिन के निशस्त्रीकरण का यह मुद्दा दो पक्षों के बीच रक्षा सचिव स्तर की दो दिनों की वार्ता के 12वें दौर में उठा. सिचाचिन एक पर्वतीय क्षेत्र है जहां सीमा रेखा सीमांकित नहीं है.
Advertisement
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/14
पाकिस्तान के एक आतंवाद निरोधी अदालत ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया क्योंकि उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच कर रहे जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं किया.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/14
अफगानिस्तान में एक हवाई हमले में बच्चों समेत 14 लोगों की मौत की घटना की राष्ट्रपति हामिद करजई की ओर से निंदा किये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बलों ने हमले में नौ अफगान नागरिकों की मौत पर खेद जताया.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/14
मजबूत एवं प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अन्ना हजारे ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सरकार 30 जून तक की निर्धारित समयावधि पर अपना विधेयक तैयार कर पायेगी. हजारे मसौदा तैयार करने वाली समिति के भी सदस्य हैं.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/14
लोकपाल विधेयक की मसौदा समिति में तीखे मतभेद सामने आये. सरकार ने लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री, उच्च न्यायपालिका और संसद के भीतर सांसदों के कृत्यों को शामिल किये जाने का विरोध किया.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/14
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाला मामले में द्रमुक सांसद कनिमोझी और कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत याचिकाओं पर अपने आदेश सुरक्षित रखे. न्यायमूर्ति अजित भरिहोक ने आरोपितों की जमानत याचिकाओं पर विस्तृत दलील सुनने के बाद कहा कि उनकी याचिकाओं पर आदेश बाद में दिए जाएंगे.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/14
यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी ने अपने सभी परमाणु बिजलीघरों को 2022 तक बंद करने का फैसला किया है. जर्मनी ने यह बड़ा फैसला जापान के परमाणु संकट को देखते हुए किया है. जर्मनी ऐसा कदम उठाने वाली पहली औद्योगिक शक्ति है.
Advertisement
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/14
दिल्‍ली उच्च न्यायालय के बाहर पिछले हफ्ते देसी बम विस्फोट की घटना के पांच दिन बाद सोमवार दोपहर दक्षिण दिल्ली में एक कॉलेज के पास बम मिलने से दहशत फैल गई. हालांकि बाद में उसे डिफ्यूज कर दिया गया और एक बड़ी घटना टल गई.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/14
फीफा ने भ्रष्‍टाचार के आरोपों में घिरे अध्यक्ष सेप ब्लाटर को सभी आरोपों से बरी कर दिया है.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/14
सुरक्षा बलों के साथ दो दिनों तक चली भीषण मुठभेड़ के बाद 200 से अधिक संदिग्ध अलकायदा आतंकवादियों ने दक्षिणी यमन के जिंजीबार शहर पर कब्जा कर लिया है. इस मुठभेड़ में 16 लोग मारे गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि यमन के विपक्ष ने आरोप लगाया है कि मुश्किलों में घिरे राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने जानबूझकर अबयान प्रांत की राजधानी जिंजीबार पर आतंकवादियों का कब्जा होने दिया ताकि वह अल कायदा का डर दिखा सकें और अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटा सकें.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/14
बॉलीवुड की एक बड़ी हस्ती सिनेयुग के निदेशक करीम मोरानी को भी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. दिल्ली की एक अदालत ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद मोरानी को गिरफ्तार कर लिया गया. विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. मोरानी भी अब उन बड़े नामों में शामिल हो गए हैं, जिन्हें 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में तिहाड़ जेल भेजा गया है.
30 मई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/14
भारतीय सनसनी सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचकर नयी उपलब्धि हासिल की. सानिया और रूस की एलेना वेसनिना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने महिला युगल में सबसे बड़ा उलटफेर किया तथा अर्जेंटीना की जिसेला डुल्को और इटली की फ्लेविया पेनेटा की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 7-5 से हराया.
Advertisement
Advertisement