लीबिया में उत्पन्न संकट के समाधान के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा राजधानी त्रिपोली पहुंच गए. जूमा लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी को हटाने के लिए देश भर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों और नाटो सेना की गोलीबारी से लगातार बिगड़ती जा रही स्थिति पर काबू पाने के लिए शांति समझौते पर सहमति बनाने के इरादे से यहां आए हैं.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि प्रस्तावित लोकपाल विधेयक से प्रधानमंत्री एवं देश के मुख्य न्यायाधीश के पद को मुक्त रखा जाना चाहिए. गौरतलब है कि जन लोकापाल बिल के लिए गठित समिति में जनता की ओर से शामिल सदस्य प्रधानमंत्री को भी इसके दायरे में लाने के पक्ष में हैं.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कंपनी और उसके वेंडर गुजरात में 18,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. कंपनी लंबी अवधि में गुजरात में करीब 20 लाख कारों का उत्पादन करने की संभावना तलाश रही है. कंपनी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव और प्रबंध निदेशक शिंजो नकानिशी समेत शीर्ष कार्यकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में कारखाना लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा की.
कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना का मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे पर सीनियर क्रिकेटरों की गैर मौजूदगी युवाओं के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है.
भारत और जर्मनी ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद से सभी मोर्चों पर निपटा जाना चाहिए, केवल चुनिंदा तौर पर नहीं. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंची हैं. प्रधानमंत्री सिंह और मार्केल ने आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाबा रामदेव से अनशन नहीं करने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए व्यवहारिक उपाय खोजा जाएगा. विदेशों से काला धन वापस लाने की मांग कर रहे बाबा रामदेव ने 4 जून से रामलीला मैदान में अनशन करने की घोषणा की. लोगों ने बाबा रामदेव के समर्थन में दीपक भी जलाए.
भारत और जर्मनी ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
नई दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के रक्षा सचिव स्तरीय वार्ता बेनतीजा रही है.
द्रमुक नेता एवं केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन भी अब स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोपों के दायरे में आ गये हैं. कांग्रेस ने जहां इन आरोपों से अपना पल्ला झाड़ लिया, वहीं भाजपा ने इस मामले में प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है. मारन पर आरोप है कि उन्होंने दूरसंचार मंत्री के पद पर रहते हुए अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया और अपने परिवार के स्वामित्व वाले सन टीवी को लाभ पहुंचाया.
स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के वाषिर्क पुरस्कार समारोह में वर्ष 2009-10 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पाली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर सलीम दुर्रानी को सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. तेंदुलकर ने 2009-10 में 12 महीने के अंतराल में दस टेस्ट मैच में 1064 रन बनाये थे जिसमें पांच शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल था.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शहिद आफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ कुछ मुद्दों पर सहमति न बनने के कारण आफरीदी ने यह फैसला किया है.
नाटो ने पाकिस्तान के कई बार चेतावनी देने के बाद भी उसके हवाई सीमा का उल्लघंन किया है.
ऐसे समय जब भुल्लर की फांसी की सजा माफ करने को लेकर पंजाब कांग्रेस अकाली दल के सुर में सुर मिला रही है, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है. यह मुश्किल कांग्रेस के इतिहास पर लिखी गई किताब के पांचवें खंड से उपजी है. इसमें पंजाब में आतंकवाद पनपने के बारे में पूर्व राष्ट्रपति और तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह और संजय गांधी की भूमिकाओं पर लिखी गई प्रतिकूल टिप्पणियों से कांग्रेस नेतृत्व सकते में है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गुजरात में कृषि विकास को लेकर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है.
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने योग गुरु बाबा रामदेव की मांगों को स्वीकार करने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और सरकार उसके पास उपलब्ध सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर इससे निपटने के लिये प्रतिबद्ध है. सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाबा रामदेव आंदोलन का रास्ता नहीं अपनायेंगे. हम उन्हें आंदोलन नहीं करने के लिये मनाने की एक और कोशिश करेंगे. सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार विभाजनकारी मुद्दा नहीं है. हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष सहयोग करेंगे.
रजनीकांत के दीवाने यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि उनके चहेते सितारे को कुछ हो भी सकता है. रजनी की अलौकिक और जादुई शक्तियों के बारे में अनगिनत चुटकुले हैं. सिनेमा में भी रजनी की छवि कुछ ऐसी ही है कि वे अजेय हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कुछ नहीं हो सकता.