रामदेव चाहते हैं कि कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाये. रामदेव ने भ्रष्टाचारियों पर मुकदमा चलाने के लिये फास्ट ट्रेक अदालतों का गठन करने, भ्रष्टाचारियों के लिये अधिकतम मौत की सजा का प्रावधान करने और सार्वजनिक वितरण सुविधा की गारंटी के लिये कानून बनाने के मुद्दे भी सरकार के समक्ष उठाये हैं.
दोनों पक्षों के बीच गंभीर चर्चा जारी रहने के तब संकेत मिले जब योगगुरु ने शाम के समय रामलीला मैदान पर होने वाले संवाददाता सम्मेलन को निरस्त कर दिया. रामदेव ने चार जून से अनशन पर जाने का ऐलान किया है. संवाददाता सम्मेलन यह कारण बताते हुए निरस्त किया गया है कि सरकार के साथ ‘गंभीर बातचीत’ जारी है और दूसरे दौर की बातचीत होने के बाद वह शुक्रवार को मीडिया को ‘निष्कर्ष’ के बारे में बतायेंगे.
बाबा रामदेव को अनशन पर नहीं जाने के बारे में मनाने के लिए सरकार ने से पर्दे के पीछे की कोशिशें शुरू कर दीं. अन्ना हज़ारे के अनशन के दौरान सड़कों पर हुए प्रदर्शन जैसे हालात रोकने के लिये कांग्रेस ने भी उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया.
कालेधन के मुद्दे पर बाबा रामदेव को अनशन करने से रोकने के लिए सरकार उन्हें मनाने की जीतोड़ कोशिश कर रही है, वहीं सत्याग्रह में शामिल होने के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान पंहुच रहे अधिकतर लोगों का कहना है कि योग गुरु को अनशन वापस नहीं लेना चाहिए.
रामलीला मैदान में दिल्ली और आसपास के इलाकों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग आने लगे हैं और वहां राज्यों के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा है. आयोजन से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया, ‘यहां आने वाले अधिकतर लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बाबा अनशन से पीछे नहीं हटें और सरकार की बात नहीं मानकर तब तक इसे जारी रखें जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती.’
बाबा रामदेव के अनशन को लेकर कांग्रेस कोर समूह की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर बैठक हुई, जिसमें पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और प्रणव मुखर्जी, पी. चिदंबरम और ए के एंटनी जैसे केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ नेता अहमद पटेल मौजूद थे.
बाबा रामदेव को अनशन पर नहीं जाने के बारे में मनाने के लिए सरकार ने से पर्दे के पीछे की कोशिशें शुरू कर दीं. अन्ना हज़ारे के अनशन के दौरान सड़कों पर हुए प्रदर्शन जैसे हालात रोकने के लिये कांग्रेस ने भी उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया.
अन्ना हजारे ने कहा, ‘मैं बाबा रामदेव के आंदोलन में पांच जून को शरीक हूंगा. लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. सरकार ने हमें धोखा देने की कोशिश की है. सरकार ने हमें आश्वासन दिया था कि वह हमारी मांगों पर विचार करेगी.’ हजारे ने कहा कि वह आगे के कार्यक्रम को लेकर योग गुरु से चर्चा करेंगे.
अन्ना हजारे ने आरोप लगाया कि सरकार लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को धोखा दे रही है और कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ योग गुरु रामदेव के अनशन आंदोलन में शामिल होंगे.
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में विभिन्न आरोपों का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री
दयानिधि मारन ने उन आरोपों से इनकार किया कि उनके परिवार के स्वामित्व वाले सन टेलीजिन नेटवर्क को एक मलेशियाई कंपनी से रिश्वत के रूप में कोई राशि मिली थी.
उत्तर प्रदेश में जमीन अधिग्रहण को लेकर उठे विवाद और दबाव के बाद मुख्यमंत्री मायावती ने किसानों की एक पंचायत बुलाकर उनसे बातचीत करने के बाद नयी भूमि अधिग्रहण नीति की घोषणा की, जिसमें अब निजी कंपनियां परियोजनाओं के लिए किसानों से सीधी बातचीत करके भूमि खरीदेंगे. इसमें अब शासन व प्रशासन की भूमिका सिर्फ मध्यस्थ (फैसिलिटेटर) की ही होगी.
पत्रकार सैयद सलीम शहजाद की हत्या में शामिल होने से आईएसआई के इनकार पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने दावा किया है कि शहजाद को जासूसी एजेंसी की ओर से जान से मारने की कम से कम तीन बार धमकियां मिली थीं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राष्ट्रमंडल खेल स्थलों और खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन करने वाले संगठनों से जुड़ी कथित अनियमितताओं संबंधी उच्च स्तरीय समिति की दो रिपोर्टों पर गौर कर रहा है ताकि आगे उपयुक्त कार्रवाई की जा सके. अधिकारियों ने बताया कि पीएमओ को 28 और 29 मार्च को दो रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसपर गौर किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कथित तौर पर कोयला माफिया के संदिग्ध सदस्यों द्वारा दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोयले के अवैध खनन में शामिल लोगों और उनके कथित राजनीतिक सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन की वापसी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बाबा रामदेव की प्रस्तावित भूख हड़ताल राजनीति से प्रेरित है और वह इस आंदोलन का समर्थन नहीं करेंगे.
अभिनेता राज किरण के साथ वर्ष 1982 में ‘अर्थ’ फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि उन्हें आशा है कि अभिनेता शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ करेंगे और मानसिक बीमारी से उबर आयेंगे.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल को ‘दानव’ बताने वाले अर्जुन रणतुंगा के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ‘देश हर खिलाड़ी की प्राथमिकता’ होता है. गांगुली ने प्रचार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘देश हमेशा सबसे पहले आता है. लेकिन कई बार अच्छा संतुलन बनाना जरूरी होता है.