लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद भी सरकार और बाबा रामदेव के बीच रामदेव द्वारा उठाई गई मांगों पर कोई समझौता नहीं हो सका. रामदेव ने कहा है कि वह योजना के मुताबिक, शनिवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे.
बैठक के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर रचनात्मक बातचीत हुई और वह इस प्रगति से बहुत खुश हैं, लेकिन इन मुद्दों का समाधान एक दिन में नहीं हो सकता.
भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेसनिना को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में आंद्रिया हलावाकोवा और लुसी हरादेका से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार से रोलां गैरां में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी और सानिया का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करने का सपना भी टूट गया.
सानिया अपने कैरियर में तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची. इससे पहले वह दो बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में भी जगह बना चुकी थीं जिसमें एक बार उन्होंने खिताब हासिल किया था.
कालेधन के मुद्दे पर बाबा रामदेव को अनशन करने से रोकने के लिए सरकार उन्हें मनाने की जीतोड़ कोशिश कर रही है, वहीं सत्याग्रह में शामिल होने के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान लोगों का पहुंचना जारी है. सरकार ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
रामदेव ने सिब्बल और सुबोध कांत सहाय के साथ बातचीत के बाद कहा, ‘हम अब तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं और मैं 4 जून से अनशन पर बैठूंगा.’
सरकार के मंत्रियों से बातचीत के बाद बाबा रामदेव ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक-दो मुद्दों को छोड़कर, हमारे और सरकार के बीच सहमति बनती दिख रही है.’ उन्होंने दावा किया कि उनका अनशन ‘न तो राजनीति और न ही सांप्रदायिकता से प्रेरित’ है और न ही उनका कोई ‘गुप्त एजेंडा’ है, जैसा कुछ धड़ों द्वारा बताया जा रहा है.
तमिलनाडु में द्रमुक सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी कुछ प्रमुख परियोजनाओं पर हमला बोलते हुए जयललिता सरकार ने करुणानिधि सरकार की आवासीय और बीमा योजना को रद्द कर दिया वहीं नये विधानसभा सचिवालय भवन के निर्माण में कथित अनियमितताओं की जांच की घोषणा की.
डीएमके के अध्यक्ष एम करुणानिधि शुक्रवार को 88 साल के हो गए. उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें बेहतर समझ आ गया है कि 'बुरी संगत का असर भी बुरा' ही होता है. पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संदेश में करुणानिधि ने कहा कि यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि अवांछित दोस्ती का परिणाम बुरा हो सकता है.
प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रमंडल खेल की आयोजन समिति के जेल में बंद पूर्व प्रमुख सुरेश कलमाडी तथा दो अन्य व्यक्तियों से से कालेधन के मामले में पूछताछ की. तिहाड़ जेल में कलमाडी तथा समिति के संयुक्त महानिदेशक (खेलकूद) ए एस वी प्रसाद तथा उप महानिदेशक (खरीद) सुरजीत लाल के प्राथमिक बयान निदेशालय के अधिकारियों ने दर्ज किए.
तमिलनाडु में द्रमुक सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी कुछ प्रमुख परियोजनाओं पर हमला बोलते हुए जयललिता सरकार ने करुणानिधि सरकार की आवासीय और बीमा योजना को रद्द कर दिया.
उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर शहर में एक मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक आतंकवादी पाकिस्तान से था.
श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे एस बरार ने बताया, ‘तीनों उग्रवादी मारे जा चुके हैं और अभियान खत्म हो गया है.’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ गुरुवार शाम शुरू हुई जब 52 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और पुलिस ने सोपोर के सीर इलाके एक अभियान चलाया.
अमेरिका, वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों में अपनी संलिप्तता कबूल करने वाले आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली से अतिरिक्त पूछताछ करने के लिए भारत को अनुमति देने के बारे में विचार करेगा.
ग्राम पंचायत के पंच से राजनीतिक सफर शुरू करके दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भजनलाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
राजनीति के चाणक्य और कई दलबदल के ‘इंजीनियर’ रहे भजनलाल अंतिम दिनों में बनायी अपनी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस के सदस्यों को दल बदलने से नहीं रोक सके. भजनलाल का जन्म छह अक्तूबर 1930 को पंजाब के बहावलपुर (अब पाकिस्तान में) जिले में कोरनवली कस्बे में विश्नोई परिवार में हुआ था.
उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन आदमपुर ग्राम पंचायत में एक पंच के रूप में शुरू किया था और बाद में उसी पंचायत में सरपंच बने. अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और समर्पण की बदौलत वह दो दशक तक हरियाणा की राजनीति के शिखर पुरुष बने रहे. भजनलाल दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. पहली बार 28 जून 1979 से पांच जुलाई 1985 तक और दूसरी बार 23 जुलाई 1991 से 11 मई 1996 तक.