बाबा रामदेव के समर्थन में आए लोगों को जबरदस्ती बस में बिठाती दिल्ली पुलिस.
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने योग गुरु बाबा रामदेव का खुला समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि दिल्ली से जबरन यहां भेजे जाने के बाद उन्हें अपना विरोध जारी रखने के लिए राज्य में 'पूरी स्वतंत्रता' है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामदेव के आंदोलन को पुलिस बल से समाप्त कराने पर कांग्रेस पर निशाना साधा.
बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने रामलीला मैदान में शनिवार रात महिलाओं और बच्चों पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सर्वोच्चा न्यायालय द्वारा न्यायिक जांच कराए जाने की रविवार को मांग की.
बाबा रामदेव के साथ जो कुछ भी हुआ है उसके लिए बाबा खुद ही जिम्मेदार हैं ये कहना है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का. लालू ने मीडिया से मुखातिब होकर सीधे तौर पर बाबा की आलोचना की.
रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को ठग बताया और कहा कि उनके साथ वही हुआ जो एक ठग के साथ होना चाहिए.
दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि रामदेव के योग कैंप की परमीशन रद्द की गई और उनके यह बताने के लिए हमारे वरिष्ठ अधिकारी स्टेज पर गए तो मर्यादापूर्वक पुलिस के साथ बर्ताव करने के बजाए बाबा रामदेव भीड़ में अपने समर्थकों के बीच कूद गए.
एटीएस ने जबलपुर व भोपाल से पकड़े आठ संदिग्ध आतंकवादी.
रामदेव ने कहा कि अब तक मैंने लोगों पर हुए पुलिसिया अत्याचार को सिर्फ सुना था, लेकिन जो रामलीला मैदान में लोगों पर पुलिस का अत्याचार हुआ उसने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी.
रामदेव ने हरिद्वार में अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि उस काली रात की याद रौंगटे खड़े करने वाली है.
भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव और उनके हजारों समर्थकों पर शनिवार देर रात की पुलिस कार्रवाई की विभिन्न राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों और अन्य तबके के लोगों ने चौतरफा निंदा की है.
बाबा ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ दुर्व्यवाहर किया. मेरे गले में दुपट्टा था और उन्होंने उससे मेरे गले में फंदा लगा दिया.
रामदेव ने कहा कि आज का दिन वे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान पर शुरु हुआ, उनका अनशन जारी रहेगा.
बाबा रामदेव ने हरिद्वार में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सीधा निशाना साधा और कहा कि पूरी कार्रवाई उन्हीं के निर्देश पर हुई है.
अन्ना हजारे ने रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के आंदोलन पर बरपे पुलिसिया कहर की निंदा करते हुए कहा कि जो हुआ है, वह निंदनीय है. जिस तरह महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो पर हमला हुआ है, वह बहुत निंदनीय है.
पुलिस की लाठीचार्ज में घायल लोगों से हालचाल पूछते अन्ना हजारे.
दिल्ली पुलिस की लाठीचार्ज में रामलीला मैदान में घायलों को अस्पताल देखने पहुंचने अन्ना हजारे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और नितिन गडकरी ने कांग्रेस के बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की आलोचना की.
हरिद्वार में जहां बाबा रामदेव ने कांग्रेस को धोखेबाज बता दिया वहीं दिल्ली में सरकार के केन्द्रीय मंत्री ने सुबोध कांत सहाय ने कहा कि बाबा के लगाये सारे आरोप निराधार है. हमने जो भी किया है वो असंवैधानिक नहीं है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में कालेधन को लेकर चल रहे बाबा रामदेव के आंदोलन को पुलिस ने शनिवार रात को खत्म कराया. इसी दौरान वहां बैठे लोगों को हटाती पुलिसकर्मी.