एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी की ओर एक शख्स ने जूता फेंकने की कोशिश की.
यह वाकया तब हुआ, जब जनार्दन द्विवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे जनार्दन द्विवेदी से उस शख्स ने पहले तो सवाल पूछा. बाद में उसने जनार्दन द्विवेदी की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया.
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगदड़ और अफरातफरी मच गई.
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जूता उछालने वाला शख्स पत्रकार है या नहीं, लेकिन उस व्यक्ति का दावा है कि वह नव संचार पत्रिका से जुड़ा है.
बहरहाल, पुलिस ने सुनील कुमार नाम के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
द्विवेदी ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित थी क्योंकि लोगों का पता था कि वह रामदेव के खिलाफ बोलने जा रहे हैं.
यह व्यक्ति बाबा रामदेव और उनके आंदोलन के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध था.
बाद में जानकारी मिली कि जूता लेकर आगे बढ़ने वाला शख्स पत्रकार नहीं, बल्कि टीचर है.
सुनील नाम का शख्स पहले राजस्थान की पत्रिका नवसंचार से जुड़े किसी संस्थान में अंग्रेजी पढ़ाता था.
राजस्थान की नवसंचार पत्रिका के संपादक मुकेश मुंज ने बताया कि सुनील नाम के शख्स का इस पत्रिका से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.
बाद में सुनील कुमार को टीचर की नौकरी से भी निकाल दिया गया था.
पुलिस अभी भी इस शख्स को लेकर कोई बयान नहीं दे रही है. इसकी पहचान को लेकर अभी भी ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है.