बाबा रामदेव के सत्याग्रह में सरकार द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ बीजेपी के 24 घंटे के सत्याग्रह में राजघाट पर बीजेपी के दिग्गज नेता इकट्ठे हुए.
भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे योगगुरु बाबा रामदेव और उनके समर्थकों के खिलाफ की गयी पुलिस की कार्रवाई के विरोध में राजघाट पर 24 घंटे का सत्याग्रह प्रारंभ किया. इसके साथ ही पार्टी की विभिन्न इकाइयों ने तहसील, जिला और ब्लाक स्तर पर 24 घंटे का सत्याग्रह प्रारंभ किया.
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे बाबा रामदेव पर हुए सरकारी जुल्म की घटना की वास्तविकता को देश भर के लोगों को बतायें. भाजपा अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह का नाम लिया बिना कहा कि कांग्रेस महासचिव ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बारे में सम्मान के साथ बाते कहीं लेकिन बाबा रामदेव जैसे महात्मा के खिलाफ लाठीचार्ज का आदेश दिया.
भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कालेधन के मुद्दे पर सत्याग्रह कर रहे बाबा रामदेव और उनके समर्थको पर देर रात हुई पुलिस कार्रवाई को देश के लोकतंत्र के लिए कलंक बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने और राष्ट्रपति से संसद का आपतकालीन सत्र बुलाने की मांग की है.
योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ तीखी टिप्पणियों की वजह से कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ बढ़ते कतिपय आक्रोश के मद्देनजर मध्यप्रदेश पुलिस ने उनके भोपाल स्थित शासकीय आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
अपने बयानों के चलते विवादों में घिरते रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह कभी भी जानबूझ कर किसी विवाद में फंसने की कोशिश नहीं करते. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विवादों में फंसने की उनकी कभी इच्छा नहीं रही और वह सिर्फ सच्चाई पर आधारित तथ्यों के बारे में बात करते हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि वह अन्य क्रिकेट गतिविधियों से जुड़ने से पहले वे कुछ और साल तक आईपीएल खेलना चाहते हैं.
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने दार्जिलिंग समस्या पर प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक संकेत देते हुये कहा कि अधिकांश मांगों पर पश्चिम बंगाल सरकार विचार कर रही है. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने हाल ही में इस मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के साथ आधिकारिक बैठक की.
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सभी बड़ी परियोजना के लिए केन्द्र से अंतिम पर्यावरण मंजूरी मांगने से पहले समग्र पर्यावरण प्रभाव आकलन (सीईआईए) करवाने की जिम्मेदारी संबद्ध राज्य सरकारों की है.
एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी की ओर एक शख्स ने जूता फेंकने की कोशिश की. यह वाकया तब हुआ, जब जनार्दन द्विवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे जनार्दन द्विवेदी से उस शख्स ने पहले तो सवाल पूछा. बाद में उसने जनार्दन द्विवेदी की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगदड़ और अफरातफरी मच गई.
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने भले ही छठा फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर जर्मनी के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग की बराबरी कर ली हो लेकिन इस टेनिस खिलाड़ी का कहना है कि वह अपने को इस खेल का महानतम खिलाड़ी नहीं मानता.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. रोहित राजदीप ने वाणिज्य विषय में इस परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है.
लाहौर की कोटलखपतराय जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह से मिलने उसकी बहन दलवीर कौर गयी हैं. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अटारी सड़क मार्ग के जरिये पाकिस्तान में प्रवेश किया. पाकिस्तान जाने से पहले कौर ने कहा कि वह अपने भाई की सुरक्षित भारत वापसी के लिए देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं लेकर जा रहीं हैं.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान ने एक महिला होटलकर्मी के साथ यौन र्दुव्यवहार के आरोप से जुड़े मामले में खुद को निर्दोष बताया.
दिल्ली में रामलीला मैदान में शनिवार की रात को योगगुरु बाबा रामदेव और उनके समर्थकों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के विरोध में प्रदेश बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी सत्याग्रह की शुरूआत की.
राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर भाजपा नेता सुषमा स्वराज को नाचते हुए दिखाने वाली तस्वीरें सामने आने के बाद विवाद पैदा हो गया है. कांग्रेस ने उनपर उस स्थल की पवित्रता को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.
लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार कर रही संयुक्त समिति में शामिल समाज के सदस्यों द्वारा इसकी बैठक का बहिष्कार करने की कड़ी आलोचना करते हुए सरकार ने कहा है कि अन्ना हजारे के समर्थक मुद्दे से ‘बाहरी विषय’ उठा रहे हैं. उसने कहा कि वह हज़ारे पक्ष के बिना भी 30 जून तक मसौदा तैयार कर लेगी.
हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ में संवादाताओं को संबोधित करने पहुंचे बाबा रामदेव.
बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान पर हुई पुलिस कार्रवाई पर स्वत: संज्ञान लेकर केंद्र को नोटिस जारी करने के लिये उच्चतम न्यायालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह दिल्ली में अपने अनशन स्थल पर हुई पुलिस की बर्बरता के खिलाफ मानवाधिकार और महिला आयोग में भी शिकायत करेंगे.
रामदेव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर पहली बार टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, वहीं इसे सही ठहराते हुए कहा कि उस समय कोई अन्य विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए चिंतित और गंभीर है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने के लिए कोई जादूई छड़ी नहीं है.