पाकिस्तान के बर्खास्त कप्तान शाहिद अफरीदी और उनके क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद अदालत में पहुंच गया जब सिंध उच्च न्यायालय ने इस हरफनमौला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर स्थगनादेश लगा दिया.
जंतर मंतर पर 8 जून को विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने टकराव टालने की कोशिश में अब राजघाट पर अनशन करने का फैसला किया है.
बीजेपी ने रामलीला मैदान में किए गए पुलिसिया दमन के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि संप्रग सरकार ‘ढांचागत अंतर्विरोध एवं अहंकार’ के बोझ से चरमराती जा रही है और इसके चलते यह 2014 तक के अपने निर्धारित कार्यकाल से पहले ही डूब सकती है.
योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण तीन बाद मीडिया के सामने हाजिर हुए और रामलीला मैदान की घटना को याद कर रो पड़े. बालकृष्ण ने कहा कि वो कहीं भागे नहीं थे. बालकृष्ण ने साथ में ये भी कहा कि वो भारत के नागरिक हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को आड़े हाथ लेते हुए गांधीवादी अन्ना हज़ारे के नेतृत्व वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री हमारे द्वारा समिति का हमेशा के लिये बहिष्कार किये जाने की बात कह रहे हैं जो असल में कभी हमारी ओर से कही ही नहीं गयी.
दिल्ली में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. लोग इसी गर्मी को झेलने को मजबूर हैं क्योंकि फिलहाल तो गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव को एक बार फिर ‘ठग’ बताते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को रामलीला मैदान की घटना की तुलना जलियांवाला बाग कांड से करने के लिये ‘शर्म’ आनी चाहिये.
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग से किनारा कर लिया है और नये पर्वतीय परिषद् पर सहमत हो गया है जिसे ज्यादा स्वायत्ता हासिल होगी. जीजेएम ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ द्विपक्षीय समझौता किया जिससे लगता है कि दार्जिलिंग में 15 महीने से चल रहा आंदोलन खत्म हो जाएगा.
कर चोरी और काले धन को सफेद में बदलने के आरोपी पुणे निवासी हसन अली खान के स्वास्थ्य के प्रति कथित तौर पर कठोर रवैया अपनाने पर बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय को आड़े हाथों लिया. हसन को पिछले हफ्ते उसके द्वारा दाखिल एक याचिका पर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सरकारी जे.जे. अस्पताल ले जाया गया था. उसने डायबिटीज, जिगर और गुर्दे संबंधी समस्याओं का दावा करते हुए उपचार कराने की मांग की थी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के मंत्रियों से अपनी तथा अपने जीवनसाथी और आश्रितों की संपत्ति का ब्योरा घोषित करने को कहा है जिसमें व्यापार आदि की जानकारी भी शामिल हो. मंत्रियों के लिए आचार संहिता के अनुरूप उनसे 31 अगस्त तक ब्योरा जमा करने को कहा गया है.
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) दयानिधि मारन और ए राजा सहित 1998 से अब तक के सभी दूरसंचार मंत्रियों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए समिति के समक्ष पेश होने को कहेगी. समिति ने अपनी बैठक में उन 85 लोगों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जिन्हें इस संबंध में गवाही के लिए तलब किया जाना है.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा, सपा और बसपा से कोई समझौता नहीं करने का फैसला करते हुए कांग्रेस ने पार्टी महासचिव राहुल गांधी को जरूरत पड़ने पर छोटे दलों से गठबंधन करने पर अंतिम निर्णय लेने के अधिकृत किया.
बाबा रामदेव को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर और भी तेज हो गया जब कांग्रेस ने योगगुरु को संघ परिवार तथा भाजपा का मुखौटा बताया वहीं भाजपा ने संप्रग सरकार को ‘बिना शीर्ष नेतृत्व वाला यानी हेडलेस चिकन’ कहा. कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह ने कहा कि रामदेव और अन्ना हजारे संघ तथा भाजपा के मुखौटे हैं.
दिल्ली के राजघाट पर सत्याग्रह के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के नृत्य करने को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले पर सुषमा ने खुद का और पार्टी का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें राष्ट्रभक्ति से जुड़े गीतों पर नृत्य करने का अधिकार है तो कांग्रेस ने भाजपा पर राष्ट्रपिता का अपमान करने आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश में पार्टी के खोए आधार को पाने की कोशिश में लगी भाजपा में उसकी तेज तर्रार नेता रही उमा भारती की वापसी हो गई. प्रदेश विधानसभा का अगले साल चुनाव होना है.