अन्ना हजारे ने कहा कि लोगों को वैचारिक शुद्धि और निष्कलंक जीवन पर ध्यान देना चाहिए.
अन्ना ने कहा कि सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला लोकपाल बिल संसद में लाए.
राजघाट पर लोग बड़ी संख्या में तिरंगा झंडा लेकर आए थे, जिससे किसी राष्ट्रीय पर्व जैसा माहौल हो गया.
मंच के पास एक बड़ा-सा तिरंगा झंडा लहराता एक व्यक्ति.
राजघाट पर लोग कई तरह के नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर आए.
अन्ना हजारे ने ऐलान किया है कि अगर सरकार लोकपाल बिल पास नहीं कराती है, तो 16 अगस्त से एक और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
अपने शरीर पर नारे लिखवाकर आया उत्साही युवक.
राजघाट पर लोग तिरंगा झंडा लेकर आ गए थे, जिससे अनशन स्थल पर जोश का माहौल पैदा हो गया.
अन्ना की मुहिम को समर्थन देने की अपील करता युवक.
अन्ना हजारे पर गांधीटोपी खूब फबती है.
अन्ना हजारे की ललकार पर राजघाट पर भारी संख्या में देशवासी एकत्र हो गए.
अनशन स्थल पर उपस्थित लोगों को जैन मुनियों व कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.
भीषण गर्मी में भी अन्ना हजारे पूरे जोश के साथ राजघाट पर अनशन करते दिखे.
बापू की समाधि पर जाते हुए अन्ना हजारे और उनके समर्थक.
अनशन पर बैठने से पहले अन्ना ने बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
अनशन पर बैठने से पहले अन्ना ने बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
बापू की समाधि पर नमन करते अन्ना हजारे.
राजघाट के सामने अनशन पर बैठे अन्ना शांत मुद्रा में.
राजघाट में अनशन पर बैठे अन्ना की हुंकार.
हजारे का अनशन स्थल राजघाट के पास गांधी दर्शन के द्वार के बाहर है और इसके लिए यहां मंच तैयार किया गया है.
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ लिखी टीशर्ट पहने बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग हाथों में तिरंगे लहराते हुए राजघाट स्थित अनशन स्थल पहुंच रहे हैं.
बहुत से लोग गांधी टोपी लगाए हुए हैं जिस पर ‘मैं अन्ना हूं’ लिखा है.
दिल्ली पुलिस द्वारा जंतर-मंतर पर अनशन की अनुमति न दिए जाने के बाद अन्ना ने अपने अनशन के लिए राजघाट को चुनने का फैसला लिया.
अनशन स्थल पर महात्मा गांधी की पोशाक पहन कर पहुंचा एक व्यक्ति सबके आकषर्ण का केंद्र बना हुआ है. यह व्यक्ति बापू का पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गा रहा था.
प्रशासन ने, काले धन के मुद्दे पर बाबा रामदेव के अनशन के दौरान की गई कार्रवाई के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और दिल्ली पुलिस के जवान बड़ी संख्या में यहां तैनात हैं.
अन्ना के नेतृत्व में होने वाले इस अनशन में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा और लोकपाल विधेयक पर बहस भी होगी.
प्रशासन ने आईटीओ से राजघाट की ओर आने वाला मार्ग तथा दिल्ली गेट से राजघाट की ओर आने वाला मार्ग बंद कर दिया है. अनशन स्थल पर पहुंचने वाले कई लोगों ने इस यातायात के बंद होने के कारण हुई असुविधा की शिकायत की.
‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ के स्वयं सेवक भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था कर रहे हैं.
सुरक्षा लिए यहां मेटल डिटेक्टर वाले दो गेट लगाए गए हैं और लोगों की दो बार जांच करने के बाद अनशन स्थल पर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा, प्रवेश से पहले स्वयं सेवकों के पंजीयन का इंतजाम भी है.
अन्ना के अनशन का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजघाट पर एकत्र होने लगे हैं.
हजारे का अनशन स्थल राजघाट के पास गांधी दर्शन के द्वार के बाहर है और इसके लिए यहां मंच तैयार किया गया है.
अनशन स्थल पर महात्मा गांधी की पोशाक पहन कर पहुंचा एक व्यक्ति सबके आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. यह व्यक्ति बापू का पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गा रहा था.
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ लिखी टी-शर्ट पहने बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग हाथों में तिरंगे लहराते हुए राजघाट स्थित अनशन स्थल पहुंच रहे हैं. बहुत से लोग गांधी टोपी लगाए हुए हैं जिस पर ‘मैं अन्ना हूं’ लिखा है.
गांधीजी ने पूरी दुनिया को दो संदेश दिए हैं. आज का हमारा अनशन एक मुद्दे पर हो रहा है कि 4 जून को रामलीला ग्राउंड में हुआ सरकारी दमन लोकतंत्र का गला घोंटने का कदम.
सरकार खुद इन आदोलनों से नहीं डर रही बल्कि लोगों को डरा रही हैः अन्ना हजारे.
अन्ना हजारे के साथ राजघाट पर किरण बेदी, स्वामी अग्निवेश, शांति भूषण और प्रशांत भूषण पहुंचे हैं.
अन्ना अनशनकारी नहीं हैं, गांधी हैं: किरण बेदी.
राजघाट में अन्ना के साथ हजारों लोग मौजूद हैं.
देश विदेश की मीडिया का भारी जमावड़ा भी लगा हुआ है.
अन्ना के साथ सिविल सोसायटी की किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश भी मौजूद हैं.
समाज के हर तबके से लोग अन्ना का समर्थन कर रहे हैं.
इस अनशन के बाद ही सरकार लोकपाल बिल बनाने को मंजूर हुई थी.
अन्ना इससे पहले अप्रैल में 5 दिन का अनशन कर चुके हैं.
अन्ना हजारे के साथ समाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल.
सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ अन्ना हजारे.
ये दिल्ली के जंतर मंतर की तस्वीरें हैं जहां धारा 144 लगा दी गई है.
दिल्ली के जंतर मंतर में सुरक्षा बलों का जमावड़ा लगा हुआ है.
जंतर मंतर जाने वाले सभी रास्ते में पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं.
जंतर मंतर जाने वाली सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा है.
जनता नई दिल्ली के जंतर मंतर इलाके के आसपास हर आने जाने वालों की कड़ाई से जांच कर रही है.
अन्ना के साथ किरण बेदी भी लोगों को संबोधित करती हुई.
अनशन शुरू करने से पहले अन्ना हजारे ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए.
पुष्प अर्पित करते समासेवी अन्ना हजारे व अन्य कार्यकर्ता.
अन्ना हजारे की ललकार से राजघाट पर उपस्थित लोगों में जोश भर गया.
अन्ना हजारे ने कहा कि हमें अहिंसा के मार्ग पर ही चलना है.
अन्ना ने कहा कि सरकार जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है.
मंच पर कई अन्य गणमान्य उपदेशक भी मौजूद थे.
अन्ना ने कहा कि सरकार अभी भी लोकपाल पर अड़ रही है.
अन्ना हजारे ने कहा कि अगर सरकार ने जनता की बात नहीं मानी, तो फिर से डांडी मार्च किया जाएगा.
पूरा समारोह स्थल तिरंगा झंडा से पटा नजर आया.
पुलिसिया जुर्म के खिलाफ आवाज उठाता एक नागरिक.
अगर सच कहा जाए, तो अन्ना की अगुवाई में आंदोलन ने ज्यादातर देशवासियों में एक उम्मीद जगा दी है.
आंदोलन में नवयुवकों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया.
भ्रष्टाचार से परेशान जनता ने इसके खिलाफ जमकर आवाज उठाई.
समारोह स्थल पर अन्ना हजारे के समर्थकों ने चरखा भी चलाया.
समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन सबों ने पूरे संयम से ड्यूटी पूरी की.
उत्साही कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के तराने भी सुनाए.
कई पट्टियों में भ्रष्टाचार मिटाने व मजबूत लोकपाल लाने की मांग की गई है.
राजघाट पर सैंकड़ों लोग अपने हाथों में नारे लिखी पट्टियां लेकर उपस्थित हुए थे.
समारोह स्थल पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा झंडा लाया था कि यह किसी राष्ट्रीय पर्व की अनुभूति दे रहा था.
अनशन के कार्यक्रम के दौरान लगातार तिरंगा झंडा लहराता रहा.
राजघाट पर उपस्थित एक उत्साही कार्यकर्ता, जिसने गांधीटोपी लगाई है.