कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया जिसके अनुसार उनका व्यावसायिक साम्राज्य 1100 करोड़ रुपये का है. उन्होंने दावा किया कि सबकुछ व्यवस्थित है. बाबा के द्वारा संचालित चार ट्रस्टों की कुल पूंजी 426.19 करोड़ रुपये की है जबकि उन पर 751.02 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
हरिद्वार में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव की सेहत बिगड़नी शुरू हो गई है. डॉक्टरों की सलाह और काफी अनुरोध के बाद बाबा नींबू-पानी और शहद लेने के लिए राजी हो गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने के कारण रामबन के बनिहाल इलाके में अचानक आयी बाढ़ के चलते एक सुरक्षाकर्मी की मृत्यु हो गयी जबकि 26 कामगारों को बचा लिया गया. पुलिस ने बताया कि बगलीहार विद्युत परियोजना पर तैनात इन कामगारों को एक सुरंग के माध्यम से सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन एक चट्टान गिर जाने के चलते परमजीत सिंह की मृत्यु हो गयी. पुलिस के अनुसार, सिंह पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था.
पाकिस्तान में कराची के समीप चक्रवात ‘फेट’ की आशंका है. स्थानीय मौसम विभाग ने यहां शुक्रवार और शनिवार की रात मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा कि योगगुरू को अपनी संपत्ति का सही ब्योरा देना चाहिए. रामदेव ने अपनी संपत्ति की घोषणा की और 1100 करोड़ रुपये के कामकाज का ब्योरा सार्वजनिक किया. सिंह ने इस संबंध में कहा कि उन्हें संपत्ति घोषित करने दें लेकिन वह इसकी सही जानकारी दें.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 5 जवान शहीद हो गए हैं.
एचआईवी और एड्स के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि वह व्यापार और बौद्धिक संपदा अधिकार की बाधाओं को खत्म करे और जरूरतमंद लोगों के लिए सस्ती और गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता बढ़ाए.
हिलेरी क्लिंटन ने अपनी सहयोगी हुमा अबेदीन के साथ अबु धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से एमिरात पैलेस होटल में मुलाकात की.
भारत ने लीबिया को 30 लाख डॉलर की मानवीय सहायता देने का ऐलान किया. लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी से सत्ता छोड़ने की मांग के चलते सरकार और विरोधियों के बीच संघर्ष चल रहा है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने न्यूयॉर्क में मानवीय मामलों के अवर महासचिव को 10 लाख डॉलर का चेक सौंपा. शेष 20 लाख डॉलर की राहत सामग्री और दवाएं बेनगाजी और त्रिपोली को बराबर मात्रा में भेजी जाएंगी.
मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में हड़ताल को क्षेत्र के अन्य कारखाने की यूनियनों ने समर्थन देने की घोषणा के बाद श्रमिकों का आंदोलन गुड़गांव-मानेसर क्षेत्र में फैलने की आशंका है. गुड़गांव-मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों में कार्यरत करीब 1,000 से अधिक कर्मचारी मारुति सुजुकी इंडिया के गेट पर एकत्रित हुए और हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में सत्याग्रह किया.
मकबूल फिदा हुसैन को लोगों ने कैंडल जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. हिंदू देवी देवताओं की नग्न तस्वीरों को लेकर कई कानूनी मामलों और धमकियों के बाद वर्ष 2006 में उन्होंने भारत छोड़ दिया था. उन्होंने भारतीय पासपोर्ट सौंप दिया और वर्ष 2010 में कतर की नागरिकता ग्रहण कर ली.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मुलाकात की. यह बैठक तमिलनाडु विधानसभा द्वारा आम सहमति से पारित किए गए प्रस्ताव के एक दिन बाद हुई जिसमें श्रीलंका के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. इस बैठक का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि तमिलनाडु विधानसभा ने द्वीप देश में तमिलों की कथित हत्या के मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से श्रीलंका के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग की.
भारत ने मिसाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक और कामयाबी हासिल कर ली. देश ने परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया और मिसाइल ने करीब 10 मीटर की ‘अत्यधिक सटीकता’ के साथ लक्ष्य साध लिया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 250 से 350 किलोमीटर के बीच है. यह पांच सौ से एक हजार किलोग्राम वजन का आयुध ले जाने में सक्षम है. पृथ्वी-2 मिसाइल का यह 8 महीने के भीतर चौथा सफल परीक्षण था.
सीरियाई सैनिकों के हिंसक विद्रोह और एक उत्तरी शहर से कब्जा खत्म होने के बाद सीरिया के तानाशाही शासन में असाधारण दरार नजर आने लगी है. हजारों सीरियाई नागरिकों के विरोध प्रदर्शनों से स्पष्ट होता जा रहा है कि राष्ट्रपति बशर असद की पकड़ कमजोर हो रही है.
मुंबई के आजाद मैदान में शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन की संयुक्त रैली में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
पटियाला के रेलवे स्टेशन पर सलमान खान ने फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग की.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती की भाजपा में वापसी का स्वागत करते हुए कहा है कि यह घटनाक्रम उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है.
मुंबई के आजाद मैदान में विपक्षी शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन ने संयुक्त रैली कर राज्य में सत्ता परिवर्तन के बीज बोने का काम किया.
सिंगापुर एयरलाइंस की क्षेत्रीय इकाई ‘सिल्क एयर’ 1 अगस्त से कोलाकाता से रोजाना सिंगापुर के लिए उड़ान सेवा शुरू करने वाली है. सिल्क एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्विन टान ने बताया कि सिल्क एयर सिंगापुर एयरलाइंस की तीन साप्ताहिक उड़ानों को मिला कर हर सप्ताह में सात चक्र की उड़ानें शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि कोलकाता से सिंगापुर की यात्रा का किराया 21 हजार रुपये से घटाकर 14 हजार 999 रुपये कर दिया गया है. टान और सिंगापुर एयरलाइंस के महाप्रबंधक जी.एम. टोह की पश्चिम बंगालकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने कांग्रेस के सांसदों से कहा है कि वे पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से स्पष्ट आश्वासन हासिल करें. टीआरएस विधायक हरीश राव ने कहा, ‘हमें पता चला है कि तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं. तेलंगाना के खिलाफ नाइंसाफी और भेदभाव जारी है. कांग्रेस सांसदों को प्रधानमंत्री से स्पष्ट आश्वासन हासिल करना चाहिए.’ राव ने आंध्र प्रदेश की कांग्रेस पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सही गुणवत्ता वाले बीच मुहैया कराने में नाकाम रही है.
झारखंड के गिरिडीह में दो माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. प्रकाश और अंजलि नामक इन दोनों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
दिल्ली की तीस हजारी अदालत में विचाराधीन कैदियों की हिंसा के बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसमें 21 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक लगभग 200 विचाराधीन कैदियों को अलग-अलग सुनवाई के लिए तीस हजारी अदालत में लाया गया था. एक खूंखार विचाराधीन कैदी और उसके भाई को अन्य विचाराधीन कैदियों के साथ एक बैरक में रखे जाने की मांग को लेकर विवाद खड़ा हुआ.