श्रीश्री रविशंकर और मोरारी बापू ने बाबा रामदेव को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.
कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने अपना अनशन तोड़ दिया है.
बाबा रामदेव के अनशन तोड़े जाने के बाद मोरारी बापू पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए.
बाबा रामदेव ने संत समाज के अनुरोध पर अनशन तोड़ दिया है. श्री श्री रविशंकर और संत समाज ने इस बात की घोषणा की कि रामदेव ने जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा.
योगगुरू रामदेव ने कुछ आध्यात्मिक नेताओं की उपस्थिति में नौ दिन से जारी अपना अनशन आज यहां समाप्त कर दिया.
दि आर्ट आफ लीविंग के संस्थापक श्री रविशंकर योगगुरू रामदेव से भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए अनुरोध कर रहे थे और उन्होंने इस क्रम में योगगुरू से कई बार भेंट भी की थी.
हरिद्वार स्थित अपने आश्रम में उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें शुक्रवार को हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था.
भ्रष्टाचार के खिलाफ रामदेव पिछले नौ दिन से अनशन पर थे.
उन्होंने विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक नेताओं की उपस्थिति में अपना अनशन समाप्त किया.
आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर ने यहां अस्पताल में 46 वर्षीय योगगुरू से भेंट की और कहा ‘ रामदेव ने जूस पीकर अपना अनशन समाप्त कर दिया है.
इसके पहले उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा था, ‘ उनकी हालत स्थिर है.
रामदेव का रक्तचाप और नब्ज दर आदि सामान्य हैं. उनके रक्तचाप में मामूली उतार चढ़ाव है.’’
डा. दीपक गोयल ने कहा, ‘उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कमजोरी की शिकायत की है. रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण के बारे में डाक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है.
बाबा रामदेव ने संत समाज के अनुरोध पर अनशन तोड़ दिया है. श्री श्री रविशंकर और संत समाज ने इस बात की घोषणा की कि रामदेव ने जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा.
डॉक्टरों के मुताबिक अभी बाबा रामदेव इस स्थिति में नहीं हैं कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सके. इसी वजह से उन्हें एक-दो दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा.
इससे पहले डॉक्टरों ने कहा कि बाबा रामदेव का ब्लड-प्रेशर 109/71 है. उनकी पल्स रेट 64 है और वे थकान से पीडि़त हैं.
पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में एक दिन के अनशन में बैठने से पहले अन्ना हजारे बापू की समाधि गए.
बापू की समाधि में पुष्प अर्पित करते अन्ना हजारे.
अन्ना हजारे के एक दिन के अनशन में हजारों लोग आए थे.
अनशन शुरू करने से पहले बाबा रामदेव ने भगत सिंह की मूर्ति पर माला चढ़ाया.
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की मूर्तियों पर बाबा रामदेव फूल चढ़ाते हुए.
अनशन के पहले दिन बाबा ने हुंकार भरी.
पहले दिन रामलीला मैदान में लोगों को योग सिखाते बाबा रामदेव.
अनशन के पांचवे दिन के बाद बाबा की तबीयत बिगड़ने लगी थी.
बाबा को अस्पताल ले जाते हुए लोग.
बाबा का उपचार करते डॉक्टर.
अन्ना के आंदोलन को समर्थन देता एक समर्थक.
अन्ना को जंतर मंतर पर अनशन की इजाजत नहीं मिली थी.
अन्ना ने एक दिन का अनशन बापू के समाधि स्थल राजघाट में किया था.
रामलीला मैदान में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान.
कांग्रेसी कार्यकताओं ने बाबा रामदेव के पोस्टरों में आग लगा दी.
अपने भाजपा में वापसी से एक दिन पहले उमा भारती हरिद्वार में बाबा रामदेव से मिलने पहुंची.
बाबा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर बैठे हुए.
इंडिया गेट पर बाबा रामदेव के समर्थन में आए लोग.
बाबा रामदेव ने चार घंटे के अंदर तीन प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार आंदोलनकारियों से डर गई थी.
पत्रकारों को लड़कियों सलवार कमीज दिखाते हुए बाबा रामदेव.
बाबा रामदेव ने पुलिस से बचने के लिए महिलाओं की साड़ी पहन ली थी.
रामदेव ने हरिद्वार पहुंचकर सरकार को आरोप लगाए कि वह उसकी हत्या करवाना चाहती थी.
इस अनशन में नितिन गडकरी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
भाजपा ने भी पुलिसिया कार्रवाई के बाद राजघाट पर एक दिन अनशन किया.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव योगी नहीं व्यवस्यी हो गए हैं.
भोपाल स्थित दिग्िवजय सिंह के घर पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की.
पंडाल में एलसीडी टीवी से लेकर उच्च तकनीक के लाउडस्पीकरों की व्यवस्था की गई थी.
पंडाल में हुए खर्च को लेकर भी सरकार ने अपनी नजरें टेढ़ी कर रखी है.
रामलीला मैदान में करोड़ों रुपये खर्च भव्य पंडाल बनाया गया था.
ये पहले दिन की तस्वीरें हैं जिसमें लड़कियां बाबा रामदेव के समर्थन में रामलीला मैदान आईं थी.
लालू यादव ने कहा कि बाबा रामदेव धोखेबाज हैं.
अनशन के सातवें दिन बाबा रामदेव को देहरादून के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.
कपिल सिब्बल और सुबोध कांत सहाय टीवी में बाबा रामदेव का प्रेस कांफ्रेंस देखते हुए.
शनिवार को अनशन में बैठने से पहले ही बाबा रामदेव ने सरकार के साथ एक समझौता कर लिया था, जिसका पत्र कपिल सिब्बल दिखाते हुए.
पुलिसिया कार्रवाई में कई लोग घायल हो गए.
भाजपा ने पुलिसिया कार्रवाई का कड़े शब्दों में विरोध किया था.
दिल्ली पुलिस ने बाबा के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और उनकों रामलीला मैदान से बाहर कर दिया.
बाबा रामदेव शनिवार की रात को मंच से उतर कर महिलाओं के बीच छुप गए थे.
पुलिसिया कार्रवाई के बाद बाबा को उनके समर्थकों ने घेर लिया था.
बाबा के अनशन के समर्थन में पटना में अनशन में बैठे भाजपा विधायक सुशील कुमार मोदी.