योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को अपना नौ दिनों से चला आ रहा अनशन समाप्त कर दिया. चिकित्सकों ने बाबा की हालत 'स्थिर' बताई है, हालांकि अभी उन्हें दो से तीन दिन अस्पताल में ही रहना होगा.
अमेरिकी अदालत से मुंबई पर आतंकी हमला मामले में तहव्वुर राणा की रिहाई लगता है हमेशा के लिए एक राज ही रहने वाला है. दरअसल, अदालत की बारह सदस्यीय जूरी ने इस मामले में राणा की रिहाई पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. जूरी द्बारा मीडिया को कुछ नहीं बताने और अपनी पहचान छिपाने के बाद अब मीडिया और विशेषज्ञ इस पर सिर्फ अटकलें ही लगा सकते हैं.
कोलकाता में इस बार कांग्रेस के नेता प्रणब मुखर्जी ने बाबा रामदेव के साथ-साथ अन्ना हजारे पर हमला बोला है. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि बाबा के अनशन के पीछे भगवा ब्रिगेड है. उन्होंने कहा है कि बाबा के अनशन को संघ का समर्थन हासिल है और उनके आंदोलन के लिए संघ ने तमाम चीजें मुहैया करवाई.
उड़ीसा के पारादीप जिले के गोविंदपुर गांव में पोस्को परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में पोस्को प्रतिरोध संग्राम समिति (पीपीएसएस) के बैनर तले बच्चों सहित स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस और जिला प्रशासन को गांव में घुसने से रोक दिया.
पोस्को परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में 200 बच्चों सहित 500 से अधिक ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस तथा जिला प्रशासन को गांव में आने से रोक दिया.
शनिवार को वरिष्ठ खोजी पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को कहा कि इसके पीछे तेल माफिया का हाथ हो सकता है और यह भी हो सकता है हत्या के लिए मुम्बई के बाहर के बदमाशों को सुपारी दी गई हो.
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सरकार को अजीब स्थिति में फंसा दिया है. दिग्विजय ने कहा कि प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को भी लोकपाल के दायरे में लाना चाहिए.
अन्ना हजारे ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुखौटा करार दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नाराजगी भरा एक पत्र लिखा. सोनिया को लिखे 3 पन्नों के इस पत्र में अन्ना हजारे ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उनसे मैं बहुत दुखी हूं.
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसी डीएमके सांसद कनिमोझी के भाग्य का फैसला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की बेंच करेगी. हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद कनिमोझी ने सु्प्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। वे इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने समिति द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच करने में अवरोध उत्पन्न किए थे. जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में मसौदा रिपोर्ट को पेश होने से रोका.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि राज्य में उनकी सरकार की सत्ता में कोई फेरबदल नहीं होगा और वह वर्ष 2014 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उमर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह अध्याय अब बंद हो चुका है. इसके बारे में वर्ष 2009 में ही फैसला हो गया था.
अलकायदा के पूर्व चीफ और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस खुलासे के अनुसार ओसामा एक सेक्स मशीन था. वह कई दिनों तक सेक्स करता रहता था. यह खुलासा खुद लादेन की बीवी ने किया है.
पाकिस्तान के पेशावर में भीड़भाड़ वाले एक बाजार में दो विस्फोटों में दो पत्रकारों समेत कम से कम 35 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उसके बाद इस्लामाबाद में भी एक विस्फोट हुआ. पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद यह नवीनतम हमले हैं.