विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी आईं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अन्नाद्रमुक अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में केंद्रीय ग्रिड से तमिलनाडु को 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली के आवंटन सहित राज्य सरकार की अन्य मांगों का ब्यौरा है.
कांग्रेस के प्रति आमतौर पर नर्म रुख दिखा रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने गृह मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला और लोकसभा चुनावों में ‘धोखाधड़ी भरी’ जीत हासिल करने के लिए उनके इस्तीफे की मांग की. इसके जवाब में चिदंबरम ने पलटवार करते हुए जयललिता की टिप्पणी ‘न्यायालय की घोर अवमानना’ बताया.
लोकपाल के मुद्दे पर सरकार के साथ गंभीर मतभेद उभरने और सत्ता पक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं में वाक्युद्ध के बाद गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने कहा कि वह लोकपाल मसौदा समिति की 15 जून को होने वाली बैठक में भाग लेंगे क्योंकि उनका मानना है कि चर्चा से ही मसले हल हो सकते हैं.
फिल्म 'डबल धमाल' के प्रचार के लिए अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने जलेबियां तली. फिल्म के आइटम सॉन्ग जलेबी बाई में मल्लिका खूब ठुमके लगाए हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 1894 का भूमि अधिग्रहण कानून कठोर है. इस दिशा में उनके द्वारा प्रस्तावित सिंगूर विधेयक पूरे देश के लिए एक उदाहरण होगा.
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि मानेसर कारखाने में 11 दिन से जारी हड़ताल के कारण उसे 10,200 वाहनों का उत्पादन नुकसान हो चुका है वहीं कंपनी प्रबंधन, कर्मचारियों तथा राज्य सरकार के बीच मामले के सर्वमान्य निपटारे के प्रयास जारी हैं.
मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल महाबोले ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार जे. डे की हत्या के मामले में उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है और उन पर लगे आरोप बेतुके हैं. मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महाबोले का सोमवार को अचानक तबादला कर दिया गया था. पत्रकार की हत्या के मामले में उनसे भी पूछताछ हो सकती है.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर दोनों राज्यों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. चिदंबरम ने माओवादी चुनौती से निपटने के लिये केंद्र की ओर से पूरी मदद देने की पेशकश रखी.
भारत की यात्रा पर आए स्लोवेनिया गणराज्य के प्रधानमंत्री बोरूत पहोर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
तीखी नोक झोंक और विपक्षी सदस्यों के बहिर्गमन के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा ने पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार और टाटा मोटर्स के बीच हुए समझौते को रद्द करने वाले विधेयक को पारित कर दिया. इसके जरिए सिंगूर में अनिच्छुक किसानों को उनकी भूमि लौटाई जाएगी. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने अपना एक महत्वपूर्ण चुनावी वादा पूरा कर दिया है.
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 15 जून को 74 साल के हो जाएंगे. इस दौरान वह राष्ट्रीय राजधानी में होंगे जहां उन्हें लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए गठित संयुक्त समिति की बैठक में हिस्सा लेना है.
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बाबा रामदेव ने विदेशों में जमा काले धन को भारत वापस लाने के लिए अपना आंदोलन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है. दो दिन पहले अनशन तोड़ने के बाद बाबा रामदेव ने हिमालयन अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करके उन्होंने कोई ‘गुनाह’ नहीं किया.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की उनके इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुये उनके इस बयान को ‘अदालत की घोर अवमानना’ करार दिया. जयललिता ने अपने बयान में कहा था कि चिदंबरम ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘गलत’ तरीके से जीत हासिल की थी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. 8 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल के साथ नीतीश कुमार चीन के एक सप्ताह के दौरे पर गए हैं.
रूस के प्रतिनिधि के रूप में त्रिपोली पहुंचे विश्व शतरंज महासंघ के प्रमुख किर्सन इलिमजिनोव ने कहा है कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी नाटो के साथ वार्ता को तैयार हैं.
असम की पहली महिला फिल्मकार सुप्रभा देवी का लंबी बीमारी के बाद निधन होगया. वो 73 वर्ष की थीं.
योजना आयोग ने असम की 9,000 करोड़ रुपये की सालाना योजना (2011-12) को मंजूरी दी. गत वित्त वर्ष में यह राशि 7,645 करोड़ रुपये थी. सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री तरुण गोगोई तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के बीच बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई.
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में इन दिनों मॉनसून के काले बादल छाए हैं. दूसरी तरफ उत्तर भारत में कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया लेकिन वर्षा की संभावना के मद्देनजर बुधवार को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि कुछ पनबिजली परियोजनाओं के चलते गंगा नदी में जल प्रवाह घट रहा है. उन्होंने नदी को वर्ष 2020 तक गंदे पानी से पूरी तरह मुक्त बनाने के मकसद से विश्व बैंक के साथ करीब एक अरब डॉलर का कर्ज हासिल करने के लिये समझौता किया है.