गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि 2जी घोटाले मामले में उन्हें भी फायदा मिला था. चिदंबरम ने इस संबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक पूर्व कर्मचारी के वक्तव्य को ‘पूरी तरह झूठ और मानहानि करने वाला’ बताया है.
बाबा रामदेव के अनशन के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ भाजपा के अभियान से निपटने की कोशिश के तहत कांग्रेस ने दावा किया कि उत्तराखंड में स्वामी निगमानंद की मौत जहर के इंजेक्शन के कारण हुई थी. कांग्रेस ने इस ‘हत्या’ के मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई सेवानिवृत्त भारतीय सैन्यकर्मियों की भर्ती की फिराक में थी ताकि वह इनका इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कर सके.
बंबई उच्च न्यायालय में एक वकील ने पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. वी पी पाटिल नाम के इस वकील ने न्यायाधीश रंजना देसाई और आर वी मोरे की न्यायिक खंडपीठ के समक्ष यह मामला उठाया और इसकी सुनवाई की तारीख 16 जून तय की गई है.
ठक के बाद समिति में केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रस्तावित लोकपाल विधेयक के अहम और बुनियादी मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पायी है.
बैठक में फैसला किया गया कि अब कैबिनेट के समक्ष संयुक्त मसौदे की बजाय उसके दो संस्करण भेजे जायेंगे.
इससे साफ हो गया कि 30 जून तक दोनों पक्षों के बीच आपसी रजामंदी वाला एक ही मसौदा तैयार हो पाने की अब संभावना नहीं है. गहराते गतिरोध और तीखी बयानबाजी के दौर के बाद संयुक्त मसौदा समिति की करीब तीन घंटे चली बैठक में सरकार और हज़ारे पक्ष आम सहमति नहीं बना सके.
लोकपाल विधेयक के लिये ‘आम सहमति वाला मसौदा’ तैयार करने की प्रक्रिया वस्तुत: पटरी से उतरती नजर आयी. संयुक्त समिति की बैठक में सरकार और गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष के बीच एकराय कायम नहीं हो सकी.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उन्हें लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना परिसर में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उन्हें डर है कि कहीं इस मामले का हश्र भी आरुषि हत्याकांड की तरह न हो जाए.
कॉरपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया ने सीबीआई निदेशक ए पी सिंह से मुलाकात की और ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने एक वकील की ओर से स्वयं को मिली धमकी का मामला उठाया. राडिया ने सिंह के साथ उनके नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में लगभग 20 मिनट तक मुलाकात की. सीबीआई अधिकारियों ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में राडिया से पूछताछ की थी.
पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह पता चलता कि पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को या आईएसआई को इस्लामाबाद के उपनगर ऐबटाबाद में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के सुरक्षित छिपे होने की जानकारी थी.
सुपरस्टार रजनीकांत पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और सांस की समस्या के इलाज के बाद उन्हें सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
रजनीकांत के दामाद और अदाकार धनुष ने ट्विट किया, ‘सुपरस्टार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. वह पूरी तरह ठीक हैं और आराम कर रहे हैं.’
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बीकॉम ऑनर्स संकाय में दाखिले के लिए 100 प्रतिशत ‘कट ऑफ अंक’ निर्धारित करने के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स (एसआरसीसी) की कड़ी आलोचना की है और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से इस विषय पर संज्ञान लेने को कहा है.
उत्तराखण्ड सरकार ने हरिद्वार स्थित मातृ सदन के साधु निगमानंद की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है. गौरतलब है कि इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिले के लिए जिन छात्रों के पास 12वीं कक्षा में बिजनेस स्टडीज, गणित, एकाउंट्स और अर्थशास्त्र में से कोई विषय नहीं है, उन्हें 100 प्रतिशत अंक होने पर ही प्रवेश मिलेगा. इससे छात्र तो परेशान हैं ही, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को भी यह बात रास नहीं आई है.