दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद खेलते बच्चे.
बच्चों ने इस बारिश का जमकर लुत्फ उठाया.
बारिश के साथ तेज आंधी भी आई जिसकी वजह से कुछ इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
कनाट प्लेस के कुछ इलाकों से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी होने और जाम लगने की भी खबर है. मौसम की इस मेहरबानी का मजा लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए.
दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. करीब आधे घंटे तक लगातार हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई.
लोग बारिश से इतने खुश हुए कि कई इलाकों में लोग बारिश का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए. इस बारिश से लोगों को सप्ताहांत में गर्मी से राहत जरूर मिलेगी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाके में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.