ऐसे समय में जब सरकार
लोकपाल बिल के दायरे में प्रधानमंत्री को लाने का पुरजोर विरोध कर रही है, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेल में बंद आरोपी
द्रमुक सांसद कनिमोझी और सह आरोपी कलैगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि अगर उन्हें जमानत दी गयी तो वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को कोलकाता में आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और साथ ही कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से परिवहन व्यवस्था भी चरमरा गई है. गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह दस बजे तक 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
सिविल सर्विस के मेडिकल में अनफिट घोषित थैलेसीमिया पीड़ित सुखसोहित सिंह ने हार नहीं मानी है. देश के करीब एक लाख लोगों की नेशनल थैलेसीमिया सोसाइटी उनके साथ खड़ी हो गई है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 833वीं रैंक हासिल करने वाले सुखसोहित को अगर न्याय नहीं मिला तो उनके साथ सोसाइटी भी सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मानेसर संयंत्र में 13 दिनों से चली आ रही हड़ताल समाप्त हो गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच समझौता कराया जिसके बाद हड़ताल खत्म हो गई.
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच संबंधी अपनी विवादास्पद रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा लौटा दिये जाने से अविचलित लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने यह मुद्दा अभी खत्म नहीं होने के संकेत दिये. जोशी ने कहा कि लौटायी गयी रिपोर्ट के भविष्य पर अब नवगठित पीएसी फैसला करेगी.
बिहार में नक्सलियों ने बंद के दौरान जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों के सदस्य जगदीश मास्टर की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का एलान किया था. नक्सलियों के 40-50 समर्थक कत्थक बिगहा गांव के पास पहुंचे और वहां से जा रहे ट्रकों को रोक कर उनमें आग लगा दी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चीन के दौरे पर हैं जहां वो बिहार के पर्यटन समेत कई मुद्दों पर बात करेंगे.
अमेरिकी रक्षा विभाग मुख्यालय पेंटागन के निकट इथोपियाई मूल के एक व्यक्ति को संदिग्ध उपकरण के साथ हिरासत में ले लिया गया. पेंटागन के प्रवक्ता क्रिस लेमैन ने कहा कि सुबह के समय इस व्यक्ति को पकड़ा गया. उसके साथ एक या दो व्यक्ति और हो सकते हैं.
उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिले में पॉस्को के मेगा इस्पात संयंत्र के लिये उड़ीसा सरकार पांच दिनों के अंतराल के बाद फिर से भूमि अधिग्रहण शुरू करेगी जबकि प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध करने की योजना बनाई है.
दिवगंत सत्य साई बाबा के कक्ष ‘यजुर मंदिर’ में मौजूद खजाने का रहस्य खुल गया. इस कमरे से 98 किग्रा सोना और 307 किग्रा चांदी के अलावा 11.56 करोड़ रुपये नगद मिले हैं. सेंट्रल सत्य साई ट्रस्ट ने इस बारे में घोषणा की. यजुर मंदिर को गुरुवार को खोला गया था.
मुंबई में जुहू बीच पर फंसे मालवाहक जहाज एमवी विज्डम को बचाने का प्रयास पहले दिन नाकाम रहा क्योंकि इसे बचाव पोत से नहीं जोड़ा जा सका जो इसे वापस पानी में ले जाता.
जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि प्रस्तावित लोकपाल विधेयक में अगर अभियोजन चलाने के अधिकार को शामिल नहीं किया जाएगा, तो इसका कोई उपयोग नहीं रह जाएगा. स्वामी ने कहा कि इस विधेयक में एक स्वतंत्र अभियोजन आयोग का निर्माण भी अहम बिंदु होना चाहिए, जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सीधे कार्रवाई कर सके, नहीं तो यह ‘जोकपाल विधेयक’ बन कर रह जाएगा.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के द्वारा फिर से अनशन पर की घोषणा पर सरकार ने कहा है कि अब अन्ना को फिर से अनशन पर नहीं बैंठने देंगे. गौरतलब है कि हजारे ने गुरुवार को लोकपाल बिल मामले में सरकार पर वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह जंतर-मंतर पर 16 अगस्त से फिर से अनशन शुरू करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में बाबा रामदेव और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज होने के आरोपों का खंडन कर दिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर आधी रात को हुई कार्रवाई को जायज ठहराया. पुलिस ने कहा कि रामलीला मैदान पर सिर्फ योग शिविर चलाने की अनुमति दी गयी थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाके में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लोग बारिश से इतने खुश हुए कि कई इलाकों में लोग बारिश का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए. इस बारिश से लोगों को सप्ताहांत में गर्मी से राहत जरूर मिलेगी.
कोलकाता-गुवाहटी कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार सुबह बम मिलने से हडकंप मच गया. नियमित जांच के दौरान पांच किलो विस्फोट बम स्टील के एक डिब्बे से बरामद किया गया. इस घटना के बाद दिल्ली में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
महाराष्ट्र में शराब पीने की न्यूनतम आयुसीमा घटना के सरकारी फैसले को बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान कोर्ट में चुनौती देंगे. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही शराब पीने के लिए न्यूनतम आयुसीमा को 21 से घटाकर 25 साल कर दिया है. इमरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा शराब पीने की न्यूनतम आयुसीमा बढ़ाने का फैसला तार्किक नहीं है. यह हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है.