बॉलीवुड में खबर गर्म है कि सैफ और करीना का 4 साल पुराने रिश्ते में दरार पड़ गई है. हर तरफ इस बात को लेकर सुगबुगाहट है.
बॉलीवुड के इस पावर कपल में आए दिन लड़ाई होती है. ये सुनकर सब हैरान हैं.
इस रोमांस को लेकर सबसे पास कहने को एक नई खबर है.
सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये खबर कहां से उड़ी..खबर उड़ानेवाले वो लोग हैं जिनके साथ सैफ फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं.
जिस बेबो के लिए सैफ के नजरों में हर वक्त प्यार दिखाई देता था, वो नज़रें अब कुछ बदल सी गई हैं.
खबर है कि इन दिनों सैफ और बेबो के रिश्ते में दरार आ गई है. हर वक्त प्यार में डूबा रहने वाला ये जोड़ा अकसर लड़ता हुआ ही दिखाई देता है.
सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों पर यकीन करें तो हाल ही में दोनों के बीच फोन पर जबरदस्त झगड़ा हुआ.
सेट पर मौजूद लोगों ने तो ये तक देखा कि लंबी कहासुनी के बाद सैफ से फोन पर बात करते वक्त करीना फूट फूट कर रोने लगीं.
खबर है कि इस तरह का झगड़ दोनो के बीच अब रोज़ की बात बन चुकी है.
बॉलीवुड में जिस जोडे के प्यार की मिसालें दी जाती थीं वो अब अपनी तल्खी के चलते सुर्खियों में आ गया है.
सैफ और करीना के बीच प्यार कम और झगड़ा ज्यादा होता है.
सूत्रों की मानें काम के चलते दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त भी नहीं बिता पाते. कहा जा रहा है कि ऐसे में दोनों के बीच की ये दूरी झगड़े कम करने के बजाय बढ़ा रही है.
करीना इन दिनों तीनों खान के साथ काम कर रही हैं तो सैफ प्रकाश झा की आरक्षण और अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म एजेंट विनोद और कॉकटेल में मसरूफ हैं.
यहीं आ गया है सैफ का अभिमान और सैफ ने कॉक्टेल में करीना की बजाए अपनी लव आजकल की लकी हिरोईन दीपिका को साइन कर लिया है.
सैफ की मुश्किल ये है कि कुर्बान के बाद अब एजेंट विनोद भी कहीं प्लॉप न ह जाए. आखिर करीना की तीनों खान के साथ बड़ी फिल्में जो आ रही हैं.
न छोटे नवाब के पास पैसा बचा...न बेबो के पास वक्त...
लेकिन अब तो बात ये भी है कि करीना इतनी मसरुफ हो गई हैं कि उनेक पास सैफ के साथ वक्त बिताना के लिए वक्त बचा ही नहीं.
ज़ाहिर है गाढी मेहनत की कमाई सैफ, करीना और अकसर करीना के परिवार याने कि करिस्मा और मां बबीता पर लुटाते रहे लेकिन शायद अब उन्हे ये खर्च चुभते हैं.
खबर है कि दोनो ही फिल्मों में सैफ अपना सारा पैसा लगा चुके हैं और अब उनकी माली हालत ठीक नहीं..और ना ही वो पहले जैसे करीना पर पैसे खर्च कर पर रहे हैं.
दरअसल सैफ बेइंतेहां पैसा अपनी हम प्रोडक्स एजेंट विनेद में लगा चुके हैं....फिल्म अभी पूरी नहीं हुई है और सैफ ने कॉक्टेल नाम की एक और फिल्म शुरु कर दी दीपिका पादुकोन के साथ.
शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ बड़ी फिल्मों में इतनी मसरुफ हो गईं कि उन्हे ये देखने की फुर्सत ही नहीं मिली कि सैफ किस दौर से गुज़र रहे हैं.
लेकिन साथ शुरू हुए इस सफर में असुरक्षा रोड़ा बन गई. कामयाबी के सफर में करीना सैफ से बहुत आगे निकलती गईं.
और जिसके चलते सैफ करीना पर पानी की तरह पैसा बहाने लगे.
बेइंतेहां मोहब्बत जिसने सैफ को करीना का दीवाना बना दिया.
हर महफिल में हर पार्टी में...एक दूसरे का हाथ थामे इस इस जोड़े का हाथ आज क्यों छूट रहा है?
बॉलीवुड की हवाओं में बातें यूं ही नहीं फैलतीं. लिहाज़ा ये खबर भी सैफ और करीना के करीबी सूत्रों से ही पता चला है कि ये सैफीना की ये कशमकश एक अचानक नही शुरु हुई.
दोनों ने मिलकर कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है.
इससे पहले शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी पेज थ्री पन्नों की शान बढ़ाती थी.
सूत्रों का कहना है कि सैफ की माली हालत ठीक नहीं और करीना के खर्चे सातवें आसमान पर हैं.
दो सितारो के बीच चार साल पुराना रिश्ते की नींव को हिलाने के पीछे कई वजहें हैं.
लेकिन प्यार में ये दरार सिर्फ दूरियों की वजह से ही नहीं है.
सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी और मां शर्मिला टैगोर हैं.
सैफ जिसके बाद रोजा खान के साथ घूमते दिखाई पड़ते थे.
सैफ अली खान की पहली बीवी अमृता सिंह थी.
करीना कपूर के इससे पहले शाहिद कपूर के साथ काफी दोस्ताना संबंध थे.