गोल्ड अवार्ड समारोह, 2011 मुंबई में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सितारों ने खूब जलवे बिखेरे. कार्यक्रम में शिरकत करती पूजा कंवल.
काली ड्रेस और लाल पर्स का रंग समायोजन हर किसी को भा गया.
अच्छी डिजाइन की सफेद पोशाक भी लोगों को खूब पसंद आई.
अवार्ड समारोह में शिरकत करती मेहमान.
गोल्ड अवार्ड समारोह में कलाकारों ने खूब चमक बिखेरी.
गौहर खान के चेहरे पर उड़ती जुल्फें उनकी काली पोशाक के साथ और भी हसीन लग रही हैं.
कार्यक्रम में खूबसरत ब्लू ड्रेस में कहर ढाती दीपशिखा.
कार्यक्रम में खूबसरत ब्लू ड्रेस में कहर ढाती दीपशिखा.
वाह, इस ड्रेस और मोहक मुस्कान के क्या कहने!
गोल्ड अवार्ड में मिंक की मौजूदगी से माहौल बेहद खुशनुमा हो गया.
मॉनी रॉय चटख गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
गोल्ड अवार्ड में मिंक की मौजूदगी से माहौल बेहद खुशनुमा हो गया.
इस कलाकार की हरी साड़ी जैसे सावन करीब होने का संकेत दे रही हो.
खूबसूरत व दिलकश अदा बिखेरती आगंतुक.
गोल्ड अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करती पूजा कंवल.
गोल्ड अवार्ड समारोह, 2011 मुंबई में आयोजित किया गया.
समारोह में कई नामचीन कलाकारों ने शिरकत की.
कार्यक्रम में मनमोहक मुस्कान बिखेरती मधुरा नाइक.
वाह, रेशमी घोष की अदा के भी क्या कहने!
कार्यक्रम में ब्लू ड्रेस में पोज देती मेहमान.
'लालपरी' जैसी ड्रेस में सजी-धजी आगंतुक.
हां, यह अदा भी लोगों को पसंद आई.
फोटो सेशन के दौरान दोनों के बीच गुफ्तगू भी हो रही है.
गोल्ड अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करते मेहमान.
गोल्ड अवार्ड समारोह में अपने मस्तमौला अंदाज के साथ अमीन हाजी.
पंजाबी परिधान में पहुंचे आगंतुकों ने खूब समां बांधा.
वाह, इस सादगी भरे स्टाइल के क्या कहने!
समारोह के दौरान सेक्सी ड्रेस में पोज देती आगंतुक.
गोल्ड अवार्ड समारोह में ये 'वुमेन इन ब्लू' भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही.
समारोह के दौरान सेक्सी ड्रेस में पोज देती आगंतुक.
पुरस्कार समारोह में शिरकत करती मानसी वर्मा.
फुर्सत के लम्हों में गुफ्तगू भी बहुत जरूरी हो जाती है.
मानव गोहिल गोल्ड अवार्ड समारोह में जोशीले अंदाज में नजर आए.
फोटो सेशन के दौरान आत्मविश्वास से भरी अदाओं का प्रदर्शन करती कलाकार.
समारोह में उपस्थित आगंतुकों ने मौहाल को बेहद खुशनुमा बना दिया.
सफेद और गुलाबी का कलर कंबीनेशन लोगों का खूब भा रहा है.
आंचल कुमार की खूबसूरत ड्रेस ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
इस मुस्कान पर भला किसका दिल मोहित न हो जाए.
महिलाओं के पारंपरिक परिधान साड़ी में स्मिता बंसल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कार्यक्रम में सेक्सी परिधान में पोज देती आगंतुक.
इस रंग की पोशाक भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
रागिनी खन्ना ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया.
गोल्ड अवार्ड में मिंक की मौजूदगी से माहौल बेहद खुशनुमा हो गया.
कार्यक्रम में मधुर मुस्कान के साथ पोज देती सुरिंदर कौर.
मॉनी रॉय चटख गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
लाल और काला का कंबीनेशन हमेशा से ही लोगों का मन लुभाता रहा है.
समारोह में सफेद परिधान में सजी-धजी आगंतुक.
अवार्ड समारोह में पोज देती आगंतुक.
अवार्ड समारोह में सेक्सी लुक वाली ड्रेस की नुमाइश करती मेहमान.
आंचल कुमार की खूबसूरत ड्रेस ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.