फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तियां कैंसर मरीजों की सहायता करने वाली संस्था के लिए सहायता जुटाने रैंप पर उतरीं.
इस फैशन शो का आयोजन मनीष मल्होत्रा ने किया.
रैंप पर लुभावनी अदा के साथ कैटवाक करती मॉडल.
कार्यक्रम के दौरान अपने आकर्षक परिधान प्रदर्शित करते मॉडल.
कार्यक्रम के दौरान जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा.
कार्यक्रम के दौरान जलवे बिखेरती जानी-मानी हस्तियां.
रैंप पर अनोखी अदा के साथ परिधान को प्रदर्शित करती मॉडल.
सफेद साड़ी जैसी ड्रेस ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
सफेद रंग शालीनता का प्रतीक है और अपनी अलग ही पहचान स्थापित करता है.
वैसे मनीष मल्होत्रा को लगता है सफेद रंग से काफी प्यार है, तभी उनके डिजाइन किए वस्त्रों में इस रंग की भरमार देखी जा सकती है.
जब मनीष फैशन शो के लिए परिधान बनाते हैं तो उसे कई रंग देते हैं.
मनीष ने फिल्मी दुनिया के लिए बनाये अपने परिधानों और फैशन की दुनिया के लिए बनाये गए परिधानों के बीच अच्छा तालमेल रखा है.
रश्मि देसाई ने अपने मनमोहक अंदाज में लोगों का अभिवादन किया.
मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में रिया सेन ने भी अपनी अदाओं की झलकियां दिखाई.
रिया सेन ने सफेद जरी वाले लहंगे में मनीष के डिजाइन की नुमाइश की.
इस साड़ी पर मनीष ने शानदार कास्तकारी का नमुना पेश किया और साथ में एक डिजाइनर पर्स लिए मॉडल को रैंप पर उतारा.
मनीष की डिजाइन की गई इस साड़ी के क्या कहने, रंगों का ऐसा तालमेल शायद ही इससे अच्छा कभी देखा गया होगा.
ब्रिक कलर की इस साड़ी में मनीष ने सफेद जड़ी को लगा कर इसकी खूबसूरती और बढ़ा दी.
साड़ी में मनीष ने मनीष ने किसी भी रंग को नहीं छोड़ा, अब जरा गुलाबी रंग की इस साड़ी का नजारा लीजिए.
मनीष के डिजाइन किए इस साड़ी में सौंदर्य का बोध खुद ब खुद हो जाता है.
साड़ी के साथ शानदार चोली का यह नजारा जरा आप भी देखिए.
रंग बिरंगे परिधान हों और उसमें गुलाबी रंग नहीं हो तो मजा कहां!
डिजाइनर साइना भी रैंप पर दिखीं.
नीले बार्डर वाला यह लहंगा जरा हटके है.
मनीष की प्रस्तुत की गई इस सफेद और गोल्ड डिजाइन के साथ लहंगे की रौनक बढ़ गई.
मनीष के इस शो में लाल, नारंगी और गोल्ड प्लेट के लहंगों की भरमार थी.
शमा सिकंदर ने हल्के पीले और सफेद जड़ी वाले परिधान की नुमाइश की.
सिमोन सिंह ने कैंसर के लिए इस चैरिटी फैशन शो में मनीष के डिजाइन किए कपड़े की रंगीन छटा बिखेरी.
नारंगी, लाल रंग और गोल्ड प्लेट के साथ मनीष ने शानदार लहंगा पेश किया.
लंबे समय के बाद विद्या ने फिल्में साइन करनी शुरू की है और पहली बार मराठी फिल्म साइन की.
विद्या मालवड़े ने सफेद और नीले परिधान में अपनी अदायें बिखेरी.
लहंगे का यह डिजाइन तो बिल्कुल ही जुदा है.
तिरछी नजर और लाल, सफेद परिधान के साथ गोल्डन ब्लाउज ने क्या खूब रंग जमाया.
सफेद रंग के लहंगे में क्या खूब जंच रही है यह मॉडल.
मनीष के इस फैशन शो में रंगों की भरमार थी.
मॉडलों ने कैट वॉक कर मनीष के डिजाइन किए परिधानों की नुमाइश की.
मनीष मल्होत्रा के इस फैशन शो में रिया सेन ने सफेद परिधानों की नुमाइश की.
दिव्या दत्ता ने भी इस चैरिटी के लिए रैंप पर वॉक किया.
नीली साड़ी में मॉडल ने लोगों का मन मोहा.
सोने की पट्टियों से सजी इस साड़ी में क्या खूब जम रही हैं गौतमी गाडगिल.
लिलिट दुबे ने शटरबर्गों के लिए शानदार पोज दिया.
फिल्म रोजा से ख्याति प्राप्त अभिनेत्री मधु ने भी रैंप पर वॉक किया.
रोनित राय की खूबसूरत पत्नी नीलम ने भी अपनी अदायें बिखेरीं.
कैंसर के लिए सहायता करने उतरे कलाकारों में काजोल का नाम सबसे आगे रहा. इस मुहिम में काजोल का साथ नीता अंबानी ने भी दिया.
टेलीविजन की चर्चित कलाकार रश्मि देसाई ने रैंप पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे.
रिया सेन ने शानदार सफेद लहंगे की सुंदरता को और बढ़ा दिया.
अभिनेता रोनित राय ने मनीष मल्होत्रा की बंद गले वाली काले कुर्ते की नुमाइश की.
शमा सिकंदर ने भी मनीष की डिजाइन किए लहंगे की रैंप पर नुमाइश की.
टेलीविजन कलाकार श्वेता क्वात्रा ने कैमरे के लिए जम कर पोज दिए.
रैंप पर पुरुष मॉडलों की भी कमी नहीं थी, मनीष ने उनके जरिए अपने कुर्ते और धोती नुमा पायजामें को प्रदर्शित किया.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए लहंगे में क्या खूब लग रही हैं सिमोन सिंह.
अभिनेत्री तिस्का चोपड़ा ने रैंप पर चलते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
शादी के बाद रैंप पर उतर कर विद्या ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे.
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने रैंप पर उतर कर लोगों के सामने मनीष को डिजाइन किए कुर्ते की नुमाइश की.