scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें

21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/14
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में कंग्साबटी बैराज से पानी छोड़े जाने और भारी वर्षा के कारण करीब 3,000 लोग प्रभावित हुए हैं. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुरंजन दास ने कहा कि बाढ़ के कारण करीब तीन हजार लोग प्रभावित हुए हैं और काफी गांव इसके दायरे में आए हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/14
प्रवर्तन निदेशालय ने रात भर चले अभियान के बाद कनॉट प्लेस स्थित शॉपिंग मार्केट से अपने कारोबार का संचालन करने वाले एक हवाला कारोबारी से 9.28 करोड़ रुपये बरामद किए. यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी का मामला है.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/14
दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले कटऑफ में वंचित रह गए छात्रों के लिए बुधवार से नामांकन के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पहले चार दिनों की नामांकन प्रक्रिया में बीकॉम (ऑनर्स) और अर्थशास्त्र (ऑनर्स) छात्रों के बीच सबसे पसंसदा विषय रहे. किरोड़ीमल और श्री वेंकटेश्वर जैसे कुछ कॉलेजों ने इस बार इन पाठ्यक्रमों में काफी ऊंचा कट ऑफ रखा है लेकिन इसके बाद भी यहां सीटें उपलब्ध हैं.
Advertisement
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/14
गोपीनाथ मुंडे महराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगणतिवार की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए. सोमवार रात भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने के बाद मुंडे मुम्बई रवाना हो गए थे जब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई थी. हालांकि दिल्ली से उनके रवाना होने के बाद राज्य राजनीति के गलियारे में ऐसी अटकलें लग रही थी के पूर्व उपमुख्यमंत्री कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/14
केंद्र ने हज़ारे पक्ष के जनलोकपाल विधेयक पर अपनी असहमति को जायज ठहराते हुए कहा कि वह सरकार के इतर और संविधान के दायरे से बाहर किसी ‘समानांतर सरकार’ की इजाजत नहीं दे सकती. लोकपाल मसौदा संयुक्त समिति की हुई नौंवीं और अंतिम बैठक के बाद सरकार ने गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष की मांगों के जवाब में अपनी दलीलें पुरजोर तरीके से रखीं.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/14
लोकपाल विधेयक का आम सहमति वाला साझा मसौदा तैयार करने की सरकार और अन्ना हज़ारे पक्ष की कोशिशों विफल साबित हुईं. संयुक्त मसौदा समिति की अंतिम बैठक के बाद गांधीवादी हज़ारे ने ऐलान किया कि वह ‘सरकार को सबक सिखाने के लिये’ 16 अगस्त से फिर अनशन करेंगे.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/14
द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने तिहाड़ जेल में बंद अपनी पुत्री कनिमोझी से इस महीने में दूसरी बार मुलाकात की. उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कनिमोझी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। करूणानिधि अपनी पुत्री के साथ करीब 45 मिनट तक रहे.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/14
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेल मंत्रालय तृणमूल के कोटे में बनाये रखना चाहती है. ममता ने कहा कि तृणमूल के पास एक कैबिनेट मंत्री का पद है और रेल मंत्रालय बना रहेगा.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/14
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री मायावती ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में संशोधन की घोषणा की ताकि ऐसे मामलों की सुनवाई छह माह में पूरी की जा सके और इन अपराधों के गैर जमानती बनाने के साथ ही दोषियों को कडी सजा देने का प्रावधान किया जा सके.
Advertisement
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/14
महाराष्ट्र में भाजपा सांसदों, विधायकों, विधान पाषर्दों की महत्वपूर्ण बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने और प्रदेश भाजपा की एकजुटता प्रदर्शित करने के प्रयासों को विफल बनाने के बाद असंतुष्ट नेता गोपीनाथ मुंडे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मुंडे महराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगणतिवार की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/14
लोकपाल विधेयक मसौदा समिति की आखिरी बैठक होने के बाद भी सरकार और हज़ारे पक्ष के बीच अहम मुद्दों पर मतभेद बने रहे और साझा मसौदा तैयार नहीं किया जा सका. हज़ारे पक्ष ने जहां सरकार के मसौदे पर ‘गहरी निराशा’ जाहिर की, वहीं केंद्र ने कहा कि वह दोनों पक्षों के मसौदे पर राजनीतिक दलों से राय लेकर उसे कैबिनेट के समक्ष रखेगा.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/14
सानिया मिर्जा का विम्बलडन में खराब प्रदर्शन का दौर जारी रहा जब वह महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में फ्रांस की वर्जिनी रज्जानो से हारकर बाहर हो गई. विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज सानिया को डब्ल्यूटीए रैंकिंग में उससे 36 स्थान नीचे काबिज प्रतिद्वंद्वी ने करीब 132 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 2-6, 6-3 से हराया.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/14
सरकार ने प्रधानमंत्री पद को उनके पदमुक्त होने तक लोकपाल के दायरे में नहीं लाने के मुद्दे पर अपने रुख से पीछे हटने की बात से इनकार कर दिया. सरकार ने कहा कि वह गहन चर्चा और संभावित नतीजों पर गौर करने के बाद ही मसौदा विधेयक में प्रधानमंत्री पद को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने के निष्कर्ष पर पहुंची.
21 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/14
लोकपाल जैसे मुद्दों पर सत्तापक्ष में एकता प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत संप्रग नेताओं की बैठक हुई. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सत्ताधारी गठबंधन के विभिन्न घटकों के नेता आज की बैठक में शामिल हुए. मंगलवार को ही एक अगस्त से शुरू होकर आठ सितम्बर तक संसद के मानसून सत्र चलने की घोषणा की गई.
Advertisement
Advertisement