सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि प्रणब मुखर्जी के मंत्रालय में जासूसी पी. चिदंबरम ने कराई और इसे सोनिया गांधी के कहने पर किया गया.
सत्य साईं की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. अब यह कहा जा रहा है कि अंत समय में उनके इलाज में ढिलाई बरती गई, जो जानलेवा साबित हुआ.
ब्लैकबेरी फोन निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) ने भारत में अपना नया टैबलेट प्लेबुक लॉन्च कर दिया है. सलमान खान ने मुंबई में ब्लैकबेरी प्लेबुक को लॉन्च किया. प्लेबुक को लॉन्च करने के लिए अभिनेता सलमान खान को आमंत्रित किया. भारत में इसकी कीमत 27 हजार से लेकर 38 हजार के बीच होगी.
प्लेबुक के लॉन्च के साथ ही इंडिया टुडे ग्रुप ने भी ब्लैकबेरी के लिए अल्टीमेट ब्राइडल ऐप्स लॉन्च किया है. 'द इंडिया ब्राइड लुक बुक ऐप्स' भारत के बेस्ट ब्राइडल फैशन का संग्रह है जिसमें नवीनतम डिजाइन को शोकेस किया गया है. ब्लैकबेरी ऐप्स वर्ल्ड पर यह नि:शुल्क उपलब्ध है.
हज़ारे ने मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल पर देश की जनता को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे लोकपाल मसौदा विधेयक में ऐसा कोई जिक्र नहीं है कि प्रस्तावित जांच निकाय को सकल घरेलू उत्पाद का एक फीसदी बजट आवंटित किया जाये.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने समाज के सदस्यों द्वारा लोकपाल के रूप में समानांतर सरकार बनाने की कोशिश करने के सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए सवाल किया कि उच्चतम न्यायालय, चुनाव आयोग और केंद्रीय सूचना आयोग के स्वतंत्र और स्वायत्त होने के मायने क्या देश में समानांतर सरकार चलना है.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे दादाजी बनने वाले हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन गर्भवती हैं, इससे पूरा परिवार बेहद खुश है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रस्तावित अनशन को लेकर उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए संकेत दिया कि इस गांधीवादी के खिलाफ भी वैसी ही कार्रवाई की जा सकती है, जैसा कि रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ की गई थी.
जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो हिंसा भड़क गई. भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस ने लाठियां भांजी.
असम के गुवाहाटी में अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प में नौ साल के एक लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई एवं 60 से अधिक घायल हो गए.
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच मुंडे ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से उनके आवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं भाजपा में था और भाजपा में हूं. इस संबंध में जो खबरें आ रही हैं, वह गलत है.’
बगावती तेवर अपनाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने पार्टी छोड़ने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के ही कुछ लोग इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं.
देश के विभिन्न जेलों से रिहा छह कैदियों को बुधवार को पाकिस्तान भेज दिया गया. सभी कैदियों को अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित संयुक्त जांच चौकी के पास छोड़ा गया. वे दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर से जारी ‘आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र’ के आधार पर सड़क मार्ग से पाकिस्तान में दाखिल हुए.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी और उनके दिल्ली स्थित मंत्रालय में कथित तौर पर जासूसी होने के मामले की जांच कराये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले में जांच समिति का गठन करना चाहिये.
बसपा, सपा के बहिष्कार, ‘कोटा के भीतर कोटा’ के अपने रुख पर जदयू के कायम रहने तथा सरकार में शामिल तृणमूल कांग्रेस के पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के हितों का ध्यान रखे जाने पर जोर देने के कारण महिला आरक्षण विधेयक पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की ओर से बुलायी गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही.
बीजेपी से गोपीनाथ मुंडे की बग़ावत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को खल गई है. कांग्रेस से मुंडे की क़रीबियों को लेकर उन्होंने तीखा हमला बोला है. बाल ठाकरे ने कहा है कि कल तक कांग्रेस के ख़िलाफ़ सियासत का खेल खेलने वाले मुंडे आज उसी पार्टी का दामन थामने की कोशिश कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र के प्रभारी दिग्विजय सिंह को राहुल गांधी का ‘स्टेपनी’ करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी अपनी कोई भूमिका ही नहीं है.
मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह छाती के संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटे हैं. युवराज ने कहा कि वे सीने के संक्रमण से उबर गए हैं, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा सके.
नई दिल्ली में योजना आयोग की बैठक में भाग लेने के बाद बाहर आते सामाजिक कार्यकर्ता बिनायक सेन.
निवेश बढाने और ढांचागत सुविधाओं में सुधार लाने पर जोर देने के साथ पश्चिम बंगाल की वर्ष 2011-12 के लिये 22,214 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी गई.