scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें

24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/16
भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी और मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल जकार्ता के इस्तोरा सेनायान में जारी इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/16
जिला जेल अस्पताल में 22 जून की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये सीएमओ बी.पी. सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी डिप्टी सीएमओ वाई एस सचान के परिजनों ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए भैंसा कुंड घाट के विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया, हालांकि वे इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अब भी कायम हैं.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/16
पहले से महंगाई के बोझ तले दबी जनता को अब मिट्टी तेल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिये अपनी जेब और ढीली करनी होगी. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के ऊंचे दाम और तेल कंपनियों पर बढ़ते वित्तीय दबाव को देखते हुये मिट्टी तेल का दाम दो रुपये, डीजल तीन रुपये लीटर और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया.
Advertisement
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/16
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि भारत गलत शासन के कारण गरीबी और बेरोजगारी का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘भारत एक धनी देश है जहां बड़ी संख्या में लोग गरीब हैं. देश गलत आर्थिक नीति और गलत शासन के कारण बेरोजगारी और गरीबी का सामना कर रहा है.’
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/16
आईफा पुरस्कार समारोह में बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने घुटनों की समस्या के कारण शायद प्रस्तुति नहीं दे पाये, जो उनके प्रशंसकों के लिए भारी निराशा की बात होगी. बिपाशा बसु और रितेश देशमुख भी टोरंटो पहुंचकर बेहद रोमांचित हैं.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/16
भारत ने पाकिस्तान से दो टूक लफ्जों में कह दिया कि कश्मीर अथवा अन्य किसी भी मुद्दे का हल बंदूक के साये में नहीं हो सकता. दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास बहाली से जुड़े मुद्दों पर ‘संतोषजनक’ बातचीत हुई.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/16
केन्द्रीय वन एंव पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने राजस्थान और छतीसगढ के सुपर क्रिटिकल बिजली परियोजना के लिए कोयला खनन की अनुमति दे दी है. रमेश ने मुख्यमंत्री सचिवालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डा जितेन्द्र सिंह और वन राज्य मंत्री राम लाल जाट की मौजदूगी में यह घोषणा की.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/16
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने दावा किया कि काले धन की जड़ें मॉरीशस में हैं और इस संबंध में ठोस जानकारी हासिल करने के लिए संबंधित देश के साथ चर्चा जारी है.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/16
मुंबई के जुहू बीच पर अटके जहाज एमवी विजडम को देखेन गए एक व्‍यक्ति की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. सरकार अब इस जहाज को वहीं तोड़कर हटाने का मन बना रही है.
Advertisement
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/16
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने हाल ही में दिल्ली की लड़कियों के साथ कथित छेड़छाड और दुराचार करने के प्रयासों के मामले में पार्टी विधायक शाहनवाज राणा के सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी को गंभीरता से लेते हुए राणा को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/16
उद्योग, कृषि और सेवा क्षेत्र में संतुलित विकास पर जोर देते हुये गुजरात की वर्ष 2011-12 के लिये 38,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी गई. योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच यहां हुई बैठक में राज्य की वाषिर्क योजना को अंतिम रुप दिया गया.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/16
नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में शुक्रवार को बिहार कैडर के वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आरके सिंह के नाम की घोषणा की गई. वह इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले वर्तमान गृह सचिव जीके पिल्लै का स्थान लेंगे.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/16
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगाह किया कि अमेरिका को इन देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/16
नाविकों को देखते ही उनके रिश्तेदारों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. कई नाविकों के बच्चे इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए खड़े थे, जिन पर लिखा था, ‘थैंक यू अंसार बर्नी अंकल, वी लव यू.’ पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता बर्नी ने इन नाविकों की रिहाई में अहम भूमिका निभाई है.
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 15/16
नाविक दुबई से एमीरेट्स फ्लाइट के विमान से आए. इस दौरान उनके परिजन हाथों में फूलमालाएं लेकर उनके इंतजार में हवाईअड्डे पर मौजूद थे.
Advertisement
24 जून 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 16/16
10 महीने तक सोमालियाई दस्युओं के कब्जे में रहे एम वी स्वेज जहाज पर सवार छह भारतीय नाविक अपने घर लौट आए. ये सभी नाविक सुबह 09 बज कर 36 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे.
Advertisement
Advertisement