वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने डीजल और गैस के बढ़े दामों को वापस लेने से इंकार कर दिया है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से डिप्टी सीएमओ डॉक्टर वाईएस सचान की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सीबीआई से जांच नहीं कराने का कारण स्पष्ट करने के लिए नोटिस भेजा है. आयोग के अध्यक्ष तथा कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया ने बताया कि आयोग ने राज्य सरकार से पूछा है कि जब डॉक्टर सचान के परिजन उनकी मौत की सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं, तब वह यह जांच क्यों नहीं करा रही है.
सपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्यपाल बी.एल.जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद आर्या. बी.पी.सिंह तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेन्द्र सिंह सचान की पिछले 22 जून को लखनऊ जेल में हुई रहस्यमय मौत पर सीबीआई से इसकी जांच की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डीजल, केरोसिन और रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने इस मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की है.
केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने सिखों से 1984 के दंगों की यादों को भुला कर आगे बढ़ने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार इस समुदाय की शिकायतों को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
चिदंबरम यहां एक समारोह में बोल रहे थे जहां उन्हें 142 सिखों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटाए जाने में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया.
भाजपा ने कहा कि यूपीए अपनी मनमानी कर रहा है. उसने आम आदमी का घला घोंट दिया है. उसको बस अपने से मतलब है आम आदमी कैसे जी रहा है इस बात से उसको कोई लेना-देना नहीं है. सरकार ने एलपीजी और कैरोसिन का दाम बढ़ाकर आम जनता के रसोईघर में आग लगा दिया है.
डीजल, केरोसिन और रसोई गैस के दामों में वृध्दि के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित अन्य विपक्षी दलों ने शनिवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से मूल्य वृध्दि वापस लेने की मांग की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में रसोई गैस पर लगा सेस वापस लेकर लोगों को 16 रूपए प्रति सिलिंडर की राहत दे दी है. अब बंगाल में रसोई गैस की कीमतों में 50 रूपए नहीं बल्कि सिर्फ 34 रूपए की बढ़ोतरी होगी.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने ईंधन के मूल्य में की गयी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिये जाने की मांग की. उन्होंने शनिवार को लखनऊ में कहा कि अगर कीमतों में की गयी वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो इससे मध्यम वर्ग और गरीब लोगों को और अधिक परेशानी उठानी पड़ेगी.