अपने अनशन और मौन व्रत के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौटे बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं.
योगगुरु ने सरकार से सवाल किया कि अगर उनके मुद्दे गलत थे तो उनसे बातचीत करने चार मंत्रियों को हवाई अड्डे क्यों भेजा गया.
योगगुरु ने यह गंभीर आरोप लगाया कि रामलीला मैदान पर पुलिस कार्रवाई के दौरान उनकी महिला समर्थकों से बलात्कार की कोशिश की गयी.
बाबा रामदेव ने कहा कि वह एक जुलाई से हरिद्वार में नि:शुल्क आवासीय शिविर लगायेंगे और चार अगस्त ने ग्राम स्वावलंबन योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत 624 गांवों को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा.
रामदेव ने कहा, ‘‘यह सरकार पहले भ्रष्टाचारी थी लेकिन अब यह अत्याचारी हो गयी है. हमने जनहित में मुद्दे उठाये थे जिन्हें दरकिनार कर दिया गया. इस सरकार में भ्रष्टाचार से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है. जो भी भ्रष्टाचार-कालेधन के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे सरकार कुचल देती है और षड्यंत्र करती है.’’
पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा उभरते आतंकवादियों को सैन्य से लेकर खुफियागिरी तक के अनेक तरह के पाठ्यक्रम की शिक्षा देता है जिसका उद्देश्य कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाना होता है. हेडली ने अदालत को बताया कि उसने 2002 में लश्कर से धार्मिक प्रशिक्षण लिया था.
लोकपाल विधेयक के सरकार के मसौदे के बारे में गांधीवादी अन्ना हज़ारे के पक्ष के विचारों से विपरीत स्वामी अग्निवेश ने कहा कि यह नया मसौदा वर्ष 2010 के सरकार के मसौदे का ‘सुधरा हुआ स्वरूप’ है.
गत चैम्पियन भारत की साइना नेहवाल को फाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे वह इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक से भी चूक गईं.
सीएमओ बी.पी. सिंह हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई. एस. सचान की जिला जेल अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उनकी पत्नी की अर्जी पर राजधानी के गोसाईगंज पुलिस थाने पर हत्या एवं साजिश का मामला दर्ज कर लिया गया.
घोटालों से जूझ रहा दूरसंचार मंत्रालय स्पेक्ट्रम कीमत तथा प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा रखे गये अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिये एक मुश्त शुल्क लिये जाने पर अंतिम निर्णय से पहले इस मामले को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा. दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘हमने स्पेक्ट्रम कीमत पर अपने विचार को अंतिम रूप दे दिया है और जल्दी ही मामले पर दूरसंचार आयोग विचार करेगा.’’
केंद्र सरकार मादक और नशीले पदार्थों के खिलाफ खासतौर पर किशोरों और युवाओं में जागरुकता लाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू कर सकती है, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के छात्रों व उनके परिजनों के मोबाइल पर नियमित संदेश भेजे जाएंगे.
केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस डीजल एवं किरासन तेल के मूल्य में की गयी मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदेश जनता दल (यू) के छात्र प्रकोष्ठ ने पटना में जुलूस निकाला और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला जलाया.
केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस डीजल एवं किरासन तेल के मूल्य में की गयी मूल्यवृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करते लोग.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने महाराष्ट्र सरकार से दूसरे प्रांतों से खासकर उत्तर भारत के लोगों को घर मुहैया कराने को कहा है. उनकी इस मांग का शिवसेना और मनसे द्वारा विरोध किए जाने की संभावना है.
मुंबई में मादक पदार्थों के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई.
उड़ीसा में प्रस्तावित पॉस्को परियोजना के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण.
मौसम विभाग के निदेशक बीपी यादव ने बताया, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राजधानी में सामान्य से तीन दिन पहले ही दस्तक दे दी है.’’
राजधानी दिल्ली में मानसून ने अपने निर्धारित समय से तीन दिन पूर्व ही दस्तक दे दी और इसके चलते हुई बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को भारी राहत दी है.
गत फार्मूला वन विश्व चैम्पियन सेबेश्चियन वेटेल ने यूरोपीय ग्रां प्री रेस जीत ली. यह वेटेल की आठ रेस में छठी जीत है, जिससे उन्होंने ओवरऑल पाजीशन में बढ़त बना ली.