भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी अवार्ड (आईआईएफए) में सलमान खान की ‘दबंग’ ने बाजी मारते हुए अधिकांश पुरस्कार पर कब्जा जमाया.
बिपाशा बसु प्रशंसकों को अपना ऑटोग्राफ देती हुई.
प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाती हुई बिपाशा बशु.
‘राजनीति’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार अर्जुन रामपाल को और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार प्राची देसाई को ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के लिए दिया गया.
कनाडा में रहने वाली लीजा रे भी काफी खूबसूरत लग रही थी.
रणबीर और सोनाक्षी सिन्हा ने स्टेज पर परफार्म किया.
प्रियंका चोपड़ा कुछ अन्य बड़े कलाकारों में शामिल थी जो आईफा समारोह में पहुंचे थे.
सोनाक्षी ने लोगों को अपने डांस का दीवाना बना दिया.
शर्मिला टैगोर को भी सम्मानित किया गया. सिनेमा जगत में विशिष्ट उपलब्धि के लिए अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को शबाना आजमी ने ‘आउटस्टैंडिंग एचिवमेंट अवार्ड’ पुरस्कार प्रदान किया.
मल्लिका सहरावत ने अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाया.
करण जौहर के साथ समारोह में जाती अनुष्का शर्मा. ‘बैंड बाजा बारात’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अनुष्का शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के खिताब पर कब्जा जमाया.
शाहरुख खान अपने घुटने के चोट के बावजूद समारोह में पहुंचे. यहां पहुंच कर खुद उन्होंने कहा कि वो जवान लड़कियों से सिर्फ गले ही नहीं मिलना चाहते बल्कि उनका चुंबन भी चाहते हैं.दरअसल, टोरंटो में चल रहे आईफा समारोह के दौरान शाहरुख, फिल्म निर्माता करण जौहर और अदाकारा अनुष्का शर्मा एकसाथ मंच पर आए. इस दौरान करण ने कहा कि ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म में शाहरख की सह अदाकारा अनुष्का उनके गले मिलना चाहती थी. इसके जवाब में शाहरख ने कहा, ‘जवान लड़कियों के सिर्फ गले मिलने से मैं तंग आ चुका हूं. मैं एक चुंबन चाहता हूं.’ पलटवार में जौहर ने कहा कि मुंबई लौटने पर उन्हें इसका परिणाम झेलना पड़ सकता है तो शाहरख ने कहा, ‘मैं मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर हूं. टोरंटो में जो कुछ भी होता है, वह यहीं के लिए है.’
कबीर बेदी लोगों को ऑटोग्राफ देते हुए.
लोगों को ऑटोग्राफ देते अरशद वारसी.
रितेश देशुमख ने मंच का संचालन किया.
माइकल जैक्सन के भाई जेरमेन ने ‘दिस इज इट’ गाने से पहले ‘कैन यू फील इट’, ‘स्क्रीम’, ‘वान्ना बी स्टार्टिंग समथिंग’ और ‘स्टॉप प्रेशरिंग मी’ जैसे हिट गाने गाकर पहले के पलों को याद किया.
सोनू निगम ने एक गाने के माध्यम से माइकल को याद किया. पॉप के सबसे यादगार चेहरे रहे माइकल की याद में ‘दिस इज इट’ नाम का यह गाना सोनू निगम ने लिखा था.
सोनाक्षी सिन्हा भारतीय परिधान में दिखी. ‘दबंग’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
दीया मिर्जा ने भी स्टेज में अपना जलवा दिखाया.
सोनाक्षी और रणबीर सिंह ने लोगों का खूब मनोरंजन किया.
पॉप जगत के चर्चित चेहरे, दिवंगत माइकल जैक्सन की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह (आईफा) के दौरान श्रद्धांजलि दी गई. माइकल के भाई जेरमेन और गायक सोनू निगम ने एक गाने के माध्यम से माइकल को याद किया.
घुटने में चोट के बावजूद बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने यहां आइफा समारोह में अपनी मौजूदगी से दर्शकों के चेहरे खिला दिए.
इस पुरस्कार समारोह के दो घंटे की देरी से शुरू होने के बावजूद प्रशंसक शाहरुख की झलक पाने के लिए डटे रहे. स्थानीय मीडिया ने शाहरुख को ब्रैड पिट जैसा स्टार करार दिया है.
आइफा पुरस्कार समारोह की चौथी बार मेजबानी करते हुए शाहरुख ने बोमन ईरानी और रितेश देशमुख के साथ जमकर दिल्लगी की.
मंच पर शाहरुख प्रस्तोता बोमन ईरानी और रितेश देशमुख के साथ नजर आए.
शाहरुख ने दोनों से कहा कि वे खराब प्रस्तोता हैं. उन्होंने इन्हें कार्यक्रम बेहतर ढंग से पेश करने के तौर तरीके सुझाए.
बालीवुड के सुपर स्टार शाहरुख छह साल के अंतराल के बाद आइफा पुरस्कार समारोह में शामिल हुए हैं और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्राफी भी हासिल की.
असल में शाहरुख और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली अनुष्का शर्मा दोनों श्रेणियों में नामांकित हस्तियों की सूची में ऐसे एकमात्र दो स्टार रहे जो इस आयोजन में मौजूद थे.
शाहरुख ने अपनी फिल्मों के गीतों की धुनों और आमिर खान हिट ‘आती क्या खंडाला’ तथा सलमान खान अभिनीत ‘दबंग’ के एक गीत पर भी डांस किया.
हालांकि घुटने में चोट का असर शाहरुख के डांस स्टेप्स पर नजर आ रहा था लेकिन उन्होंने अपने मजाकों से माहौल को खुशनुमा बनाए रखा.
अपनी अदाओं से लोगों को लुभाती प्रियंका चोपड़ा.
मंच पर अपने डांस से लोगों का मनोरंजन करती बिपाशा बसु.
रणबीर सिंह को नवोदित अभिनेता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया.
आईफा समारोह के दौरान शोमैन राजकपूर को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर कपूर खानदान के लोग.
आईफा समारोह के दौरान शोमैन राजकपूर को श्रद्धांजलि भी दी गई.
सोनाक्षी सिन्हा ने भी सबका दिल जीत लिया.
आईफा समारोह के दौरान दीया मिर्जा.
आईफा समारोह के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करती बिपाशा बसु बेहद हॉट लग रही थी.
आईफा समारोह के दौरान जेनिफर गार्नर के साथ फोटोग्राफरों को पोज देते अनिल कपूर.
आईफा समारोह के दौरान स्टेज पर बोमन इरानी, रितेश देशमुख और शाहरुख खान.
आईफा समारोह के दौरान शाहरुख खान.
पॉप के बादशाह स्वर्गीय माइकल जैक्सन के भाई जरमेन जैक्सन ने भी आईफा समारोह में प्रस्तुति दी.
कंगना ने भी अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया.
स्टेज पर कार्यक्रम पेश करती सोनाक्षी सिन्हा.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने के बाद शाहरुख ने धर्मेंद्र के पैर छू लिए.
आईफा समारोह के दौरान स्टेज पर दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा कबीर बेदी.
आईफा समारोह के दौरान स्टेज पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते अनुष्का शर्मा और रणबीर सिंह.
विशाल भारद्वाज को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया.