उत्तर प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी में न्याय यात्रा निकालने की ठान ली. तमाम सरकारी विरोधों के बावजूद कांग्रेसी लखनऊ की सड़कों पर निकल पड़े.
लखनऊ में न्याय यात्रा के लिए निकले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई. चारबाग से विधानभवन की ओर आ रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया, वॉटर कैनन से पानी की बौछारें छोड़ीं.
राज्य में बलात्कार और हत्या की वारदात को लेकर चौतरफा हमलों का सामना कर रही उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सूबे में महिलाओं तथा लड़कियों पर होने वाले जुल्म को रोकने के लिये आगामी एक जुलाई में राज्य भर में एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके पास से तय सीमा से ज्यादा के गहने और एसेसीरीज बरामद हुई है.
जनता दल एस के नेता एच. डी. कुमारस्वामी को सत्य परीक्षण की चुनौती देने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा खुद इससे पीछे हट गए, जबकि कुमारस्वामी ने शपथ लेकर येदियुरप्पा के खिलाफ अपने आरोपों की पुष्टि की. उधर येदियुरप्पा ने बस भगवान मंजूनाथ के दर्शन तक खुद को सीमित रखा और वहां प्रार्थना की.
वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दो शार्प शूटर सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही मुंबई पुलिस ने कहा कि अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन ने पत्रकार की हत्या का आदेश दिया था. लेकिन पुलिस ने हत्या के मकसद के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.
वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दो शार्प शूटर सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही मुंबई पुलिस ने कहा कि डे की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.
द हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने गद्दाफी के दो घनिष्ठ सहयोगियों बेटे सैफ अल-इस्लाम और खुफिया प्रमुख अब्दुल्ला अल-सैनुस्सी के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि सरकार केजी डी-6 बेसिन पर कैग की रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर रही है. जोशी ने कारण जानना चाहा कि सरकार रिपोर्ट की जांच में विलंब क्यों कर रही है.
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने अपने घर पर बनाये गये संग्रहालय को देखा. वैज्ञानिक के रूप में कलाम को जिन पुरस्कारों और उपाधियों से नवाजा गया था, इस संग्रहालय में उसका संग्रह किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रपति के तौर पर किये गये उनके कार्यों और दस्तावेजों को भी प्रदर्शित किया गया है.
राज्य में बलात्कार और हत्या की वारदात को लेकर चौतरफा हमलों का सामना कर रही उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सूबे के आला अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए पेचीदा मामलों में 10 दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने तथा असल अपराधियों का बचाव करने वाले पुलिस अफसरों तथा चिकित्सकों को बख्रास्त तक करने के आदेश दिये.
नई दिल्ली में मेघदूत पुरस्कार 2009 एवं 2010 का वितरण किया गया.
डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में बैंगलोर में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का पुतला फूंकते एक कन्नड़ संगठन के सदस्य.
असम के दीमापुर में भी भारी बारिश से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
गुड़गांव में भारी बारिश के बाद सड़क का नजारा कुछ ऐसा दिख रहा था मानो कोई बड़ा तालाब हो.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ प्रारम्भिक जांच शुरू की. बाबा रामदेव का दाया हाथ माने जाने वाले बालकृष्ण पर कथित रूप से फर्जी पासपोर्ट रखने का आरोप है. योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ सीबीआई ने पासपोर्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वरिष्ठ राजनयिक एवं फ्रांस में भारत के राजदूत रंजन मथाई अगले विदेश सचिव होंगे और निरूपमा राव की जगह लेंगे. आधिकारिक प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने घोषणा की कि 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी एक अगस्त से पदभार संभालेंगे. 59 वर्षीय मथाई का कार्यकाल दो साल का होगा.