असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) 22 जून को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में संलिप्त थी और उसके उल्फा के साथ ही माओवादियों से भी रिश्ते हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच और भगवान शिव के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई तथा 2096 श्रद्धालुओं का पहला जत्था 13,500 मीटर की उंचाई पर स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गया.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने कहा है कि वे एक मजबूत भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल का समर्थन नहीं करने वाले विपक्षी दलों के खिलाफ भी मोर्चा खोलने से नहीं हिचकेंगे. उन्होंने पुणे में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम जनता के पास जायेंगे और उनसे अपील करेंगे कि (मजबूत लोकपाल का विरोध करने वाले) ऐसे राजनीतिक दलों को वोट नहीं दें.’’
सोने और हीरे के आभूषण सहित 35 लाख रुपए के अन्य सामान के साथ मुंबई अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोक ली गई अदाकारा अनुष्का शर्मा को सीमा शुल्क अधिकारियों ने नौ घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार को जाने दिया.
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पी वी नाइक का मानना है कि देश में तत्काल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) पद की जरूरत नहीं है क्योंकि सशस्त्र सेनाओं के विभिन्न अंगों के बीच अब तक उत्कृष्ट तालमेल रहा है.
मुंबई पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या का मामला सुलझा लिया है. उनकी हत्या से ठीक पहले की सीसीटीवी तस्वीर जारी की गई है.
भारत और न्यूजीलैंड ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और मुक्त व्यापार संधि जल्द संपन्न करने की दिशा में काम करने के लक्ष्य के साथ अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जोहान की भारत यात्रा पर आए हुए हैं.
लोक लेखा समिति (पीएसी) की हंगामेदार बैठक में अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी कांग्रेसी सदस्यों के जबरदस्त विरोध के कारण टू जी स्पेक्ट्रम मामले से जुड़ी रिपोर्ट नहीं रख सके. हालांकि राजग के साथ द्रमुक और बसपा सदस्यों ने इसे विचार के लिए समिति के समक्ष रखे जाने का समर्थन किया.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग में विस्फोट की घटना में शहीद पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. शहीदों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
कोसोवो में रैली निकालकर प्रदर्शन करते निवासी.
एक पुराने ऐतिहासिक युद्ध में कोसोवो की हार हो गई थी. इस बात से वहां के लोग इतने आहत हैं कि उन्होंने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
हाल ही में पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्य वृद्धि से लोगों को कुछ राहत देने के लिए उड़ीसा सरकार ने एलपीजी और केरोसिन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) हटाने का निर्णय किया. दूसरी ओर तमिलनाड़ु सरकार ने एलपीजी पर चार फीसदी वैट कम कर दिया.
भारतीय सैन्यशक्ति में हो रहे इजाफे और सेना में आधुनिक हथियारों को शामिल किए जाने के मद्देनजर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार का कहना है कि पाकिस्तान इस मामले में भारत की बराबरी नहीं कर सकता.
मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. मानसून आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन आवागमन में कुछ कठिनाई हो रही है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को वरिष्ठ संपादकों के एक समूह से मुलाकात करेंगे और संभवत: प्रमुख मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार हरीश खरे ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और संपादकों के समूहों के साथ बातचीत का यह तरजीही तरीका होगा.’’
मनमोहन सिंह संपादकों से मिलकर उन्हें देश के मौजूदा हालात और तथ्यों से अवगत कराएंगे.
उड़ीसा में चल रहे पॉस्को संयंत्र विरोधी अभियान का माओवादियों ने भी समर्थन किया है और कहा है कि राज्य एवं केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के नियमों को ताक पर रखा है.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के कार्यालय की जासूसी किये जाने की खबरों पर उठे विवाद के बीच ऐसा लगता है कि सरकार ने इस मामले की जांच बंद कर दी है. गुप्तचर ब्यूरो या निजी जासूसों को इस मामले में कुछ भी ठोस नहीं मिला था.
योगग्राम से जुड़े ज़मीन विवाद से छुटकारा पाने के लिए रामदेव ने 43 बीघा ज़मीन वापस लौटा दी है. इसके लिए बाक़ायदा चहारदीवारी गिराई गई और पुरानी जगह से काफ़ी पीछे हटकर तारों की बाड़ लगा दी गई है. योगग्राम की तरफ़ से कहा गया कि विवादित ज़मीन से कब्ज़ा छोड़ दिया गया है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 91वीं जयंती के मौके पर याद किया. पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल द्वारा आंध्र प्रदेश भवन में आयोजित प्रार्थना सभा में मनमोहन सिंह के अलावा चंद्रास्वामी भी दिखे.