राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष के जनलोकपाल विधेयक पर सवाल उठाते हुए कहा कि नागरिक समाज के सदस्यों के मसौदे के कई प्रावधान ऐसे हैं जो संसद के महत्व को कम करते हैं. यादव ने यह भी मांग की कि सभी बड़ी संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण कर दिया जाये ताकि उसे गरीबों में बांटा जा सके.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकपाल विधेयक के दो मसौदे विचार के लिये राज्यों को भेजे जाने के केंद्र के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार को राज्यों के विचार जानने से पहले इस मुद्दे पर खुद अपना रुख स्पष्ट करना चाहिये. गांधीवादी अन्ना हज़ारे और उनके सहयोगियों से मुलाकात के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘राज्यों से विचार जानने के लिये दो मसौदे क्यों भेजे गये.
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस के ब्राक्स कस्बे में गुरुवार को तब बेहद कटु अनुभव हुआ जब वे भी़ड में लोगों से हाथ मिला रहे थे और एक व्यक्ति ने उनका गिरेबान पक़डकर गिराने की कोशिश की हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमलावर को दबोच लिया.
गुजरात सरकार ने कहा कि 2002 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान के राज्य खुफिया ब्यूरो (एसआईबी) के टेलीफोन कॉल रिकार्ड, अधिकारियों की गतिविधियों के रजिस्टर और वाहनों की लॉग बुक 2007 में ही नष्ट कर दी गयीं थीं.
द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के पक्ष में है क्योंकि इससे यह साबित करने में मदद मिलेगी कि इस पद में कोई दोष नहीं है. करुणानिधि ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को शामिल करने से दुनिया को यह स्पष्ट संदेश जाएगा कि प्रधानमंत्री भयभीत नहीं हैं.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने चेक गणराज्य के मार्टिन डैम और रेनाटा वोराकोवा पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष ने तीन जुलाई को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले लोकपाल के मुद्दे पर राजनीतिक दलों से संवाद साधने की अपनी कवायद के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और भाकपा महासचिव ए बी वर्धन से मुलाकात की.
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी सिनी जोस समेत पांच और एथलीटों को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा करायी गयी डोपिंग जांच में पॉजीटिव पाया गया.
प्रस्तावित लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर कांग्रेस और समाज के सदस्यों के बीच मतभेद होने के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गांधीवादी अन्ना हज़ारे के बीच जल्द ही मुलाकात हो सकती है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर इस तरह के संकेत दिये.
डेनमार्क के नागरिक किम डेवी का भारत प्रत्यपर्ण नहीं हो सकता है, जिस पर कथित तौर पर 1995 में पुरुलिया में सनसनीखेज तरीके से हथियार गिराने के मामले में शामिल होने का केस भारत में चल रहा है. डेनमार्क की एक अदालत ने इस संबंध में सरकार की याचिका को खारिज कर दिया.
कोलकाता के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में 18 बच्चों की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए हैं वहीं बच्चों के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. ये मौतें बी सी राय बाल अस्पताल में हुई हैं. यह इस क्षेत्र का प्रतिष्ठित अस्पताल है.
द्रमुक नेता दयानिधि मारन के केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहने के सवालों के बीच मारन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से पहले हुई बैठक में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या बातचीत हुई.
मुंबई के सनसनीख़ेज़ नीरज ग्रोवर हत्याकांड में अदालत ने दक्षिण भारतीय हिरोइन मारिया और उसके मंगेतर जेरोम मैथ्यू को दोषी करार दिया है. हालांकि मारिया सुसाईराज पर हत्या का आरोप साबित नहीं हुआ. मारिया पर सिर्फ़ सबूतों को मिटाने का दोष साबित हुआ है, जबकि मारिया के मंगेतर मैथ्यू को ग़ैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया है.
टीवी रिप्ले को यह जांच करने के लिये कहा गया है कि फिडेल एडवर्डस की वह गेंद दिखाई गई थी या नहीं जो नोबॉल थी. इसकी जगह कोई वैध गेंद तो नहीं दिखाई गई ताकि धोनी को आउट करार दिया जा सके. धोनी को जमैका में पहले टेस्ट में भी नोबाल पर आउट दिया गया था. दूसरे मैच में एडवर्डस के 15वें ओवर और पारी के 59वें ओवर में धोनी ने मिडआन में शिवनारायण चंद्रपाल को कैच थमाया.
मुंबई के सनसनीख़ेज़ नीरज ग्रोवर हत्याकांड में अदालत ने दक्षिण भारतीय हिरोइन मारिया और उसके मंगेतर जेरोम मैथ्यू को दोषी करार दिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में खराब अंपायरिंग को लेकर विवाद में नया मोड़ आ गया जब पता चला कि दूसरे मैच के पहले दिन महेंद्र सिंह धोनी को नो बॉल पर आउट दे दिया गया. इससे एक बड़ा विवाद पैदा हो सकता है.