आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र से सत्तारूढ़ कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों ने कहा कि वे अलग राज्य की अपनी मांग के समर्थन में चार जुलाई को सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व हाइड्रोकार्बन महानिदेशक (डीजीएच) वीके सिब्बल तथा सात अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया. इन पर भारतीय तटीय क्षेत्र में तेल एवं गैस के भूकंपीय अन्वेषण में एक अमेरिकी कंपनी का पक्ष लेने का आरोप है.
अभिनय कैरियर को दो दिन पहले अलविदा करने की घोषणा करने वाले तेलगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपना मन बदल लिया है और उन्होंने अभिनय करने के संबंध में अमिताभ बच्चन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की दोषी पाई गई रिले धाविका मनदीप कौर ने इसके लिए फूड सप्लीमेंट पर संदेह जताया है. उन्होंने साथ ही सुनवाई की प्रक्रिया के दौरान भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की डोपिंग रोधी समिति से फूड सप्लीमेंट के परीक्षण की मांग भी की.
बैंकिंग लेनदेन के लिए एटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए कुछ अच्छी खबर है तो कुछ बुरी खबर. अच्छी खबर यह है कि बैंकों को ग्राहकों के खाते से गलती से निकाली गई राशि शिकायत दर्ज होने के सात दिन के भीतर खाते में डालनी होगी. वहीं दूसरी ओर, बुरी खबर यह है कि दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल खाते में बकाया राशि की जानकारी जैसे गैर.वित्तीय कार्यों के लिए करने वाले लोगों को अब इसके सीमित अवसर ही उपलब्ध होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनके देश को ‘अच्छी नौकरियों’ के लिए भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वह शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा के खर्चों में कटौती कर अमेरिकी नागरिकों का भविष्य गिरवी नहीं रखेंगे.
सत्र न्यायालय ने पुणे के घोड़ों के फार्म के मालिक हसन अली खान और उसके साथी काशीनाथ तापुरिया की जमानत याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया.
गांधीवादी अन्ना हजारे और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इसमें समाज के सदस्यों को प्रभावी और सशक्त लोकपाल के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल के समर्थन का आश्वासन मिला.
झारखंड की जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों में सिर्फ 48 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. जमशेदपुर की उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमानी पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में लगभग 48 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.
सुनवाई के दौरान ही मारिया और जेरोम तीन साल जेल में रह चुके हैं और अभिनेत्री कभी भी जेल से बाहर आ सकती है. जेरोम को अभी सात वर्ष की सजा काटनी होगी. सत्र अदालत ने दोनों को पहले ही हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया था.
भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि वह देश के सामने आ रहे मुद्दों को लेकर ‘साइलेंट मोड’ पर हैं और इस जानेमाने अर्थशास्त्री की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है.
बहुचर्चित नीरज ग्रोवर हत्याकांड में कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसैयराज को तीन वर्ष और उसके प्रेमी एवं पूर्व नौसेना अधिकारी इमिले जेरोम को दस वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल किए जाने की खबरों के बीच राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन की प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के बीच लगभग 45 मिनट की मुलाकात के दौरान संसद के आगामी मानसून सत्र और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई.
बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज औद्योगिक क्षेत्र में बीते तीन जून को गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने भजनपुर गांव पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.
होटल की परिचारिका के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न न्यूयॉर्क की एक में अदालत में पेश हुए.
जम्मू कश्मीर में अबतक करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ में शिवलिंग के दर्शन किए हैं जबकि खराब मौसम के चलते बालटाल मार्ग से तीसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रखनी पड़ी.