पीएम को लोकपाल के दायरे में लाने के मसले पर जारी बहस के बीच अन्ना हजारे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
मीटिंग के बाद 10 जनपथ के बाहर पत्रकारों से बातचीत में अन्ना ने कहा कि सही लोकपाल ड्राफ्ट को संसद में नहीं पेश किया गया तो वह 16 अगस्त से अनशन पर चले जाएंगे.
अन्ना ने कहा कि लोकपाल मुद्दे पर उन्होंने अपनी सारी बातें सोनिया गांधी को बताई.
अन्ना ने कहा, ' हमारी बातचीत अच्छी रही है. सोनिया गांधी को हमने अपनी बातें बताई. दोनों ड्राफ्ट का अंतर समझाया.'
अन्ना ने सोनिया गांधी को सरकार के ड्राफ्ट और सिविल सोसायटी के ड्राफ्ट के अंतर को समझाया.
सिविल सोसायटी के सदस्य और अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवल ने कहा कि अन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ 15 मुद्दों पर चर्चा की.
अन्ना के मुताबिक सोनिया ने उनकी सारी बातें सुनीं और सिविल सोसायटी की ओर से उठाए गए मसले पर गौर करने का आश्वासन दिया है.
अन्ना ने कहा कि समाज के प्रतिनिधियों और सरकार के नुमाइंदों द्वारा तैयार लोकपाल बिल के ड्राफ्ट में क्या अंतर है, इस पर चर्चा हुई.
सोनिया से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करने के लिए आते अन्ना हजारे.
लोकपाल मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में एनडीए का घटकदल शिवसेना हिस्सा नहीं लेंगे.
एनडीए गठबंधन ने कहा कि वह लोकपाल मुद्दे पर उसके सभी घटकदल सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे.
एनडीए गठबंधन ने कहा कि वह लोकपाल मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेगी.
सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मिलने पहुंचे अन्ना हजारे.