scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'

रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 1/52
बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की कास्ट क्रू फिल्म के प्रचार के लिए निकली रोड शो पर.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 2/52
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की कास्ट क्रू सड़क के माध्यम से देश के 6 शहरों में फिल्म का प्रचार प्रसार करेगी.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 3/52
यह रोड शो मुंबई से आरंभ हुआ.
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 4/52
मुंबई से निकलकर यह रोड शो बड़ौदा पहुंचा.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 5/52
इस रोड शो में फिल्म के कलाकार रितिक रोशन भी शामिल हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 6/52
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तीन दोस्तों की कहानी है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 7/52
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में अभय देओल ने भी अहम भूमिका निभाई है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 8/52
फिल्म का कास्ट क्रू बड़ौदा से सूरत पहुंचा, इस क्रू में कैटरीना कैफ भी शामिल हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 9/52
फिल्म में रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, अभय देओल के अलावा फरहान अख्तर भी है.
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 10/52
इस रोड शो के बारे में फिल्म के अभिनेता रितिक रोशन बताते हैं कि ऐसा रोड शो इससे पहले कभी आयोजित नहीं किया गया.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 11/52
रितिक ने कहा कि वो इस रोड शो के दौरान गुजराती खाना खाने को लेकर काफी उत्साहित है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 12/52
रितिक इस रोड शो को लेकर खासे उत्साहित दिखे.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 13/52

रितिक ने कहा, ‘मैं और पूरा कास्ट क्रू इस रोड शो को लेकर खासे रोमांचित हैं.’

रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 14/52
रितिक गुजराती खाने और बारिश के दौरान गुजरात के शहरों से गुजरने को लेकर भी रोमांचित दिखे.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 15/52
रितिक ने कहा, ‘मैं कुछ मौके पर गुजरात गया हूं लेकिन इन सभी मौके पर मैं वहां हवाई यात्रा कर ही गया हूं.’
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 16/52
रितिक ने कहा, ‘यह पहला रोड शो है... और इसमें मुझे अपने उन फैन्स से बातचीत करने का मौका मिलेगा जो भारी बारिश के बावजूद हमसे मिलने पहुंचेंगे.’
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 17/52
दरअसल, इस रोड शो का आइडिया भी इसी फिल्म की ही एक सीन से आया है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 18/52
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के एक सीन में जब रितिक, अभय देओल और फरहान अख्तर रोड शो पर निकलते हैं तो उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 19/52
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की निर्देशक जोया अख्तर है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 20/52
इस रोड शो पर फिल्म क्रू में फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी साथ रहेंगे.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 21/52
फिल्म की रोड शो का अभियान चार दिनों तक चलेगा.
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 22/52
रितिक, कैटरीना, अभय देओल, इरफान खान से सुसज्जित फिल्म क्रू इस दौरान 1500 किलोमीटर की यात्रा करेगी.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 23/52
फिल्म के कास्ट क्रू इस दौरान 10 जुलाई को हरियाणा स्थित गुड़गांव में लाइव कंसर्ट भी प्रस्तुत करेंगे.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 24/52
अपने चार दिनों की यात्रा के दौरान यह कास्ट क्रू सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद, उदयपुर, अजमेर और जयपुर में रुकेगा.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 25/52
रोड शो के अंतिम चरण में इस कास्ट क्रू को रविवार को दिल्ली पहुंचना है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 26/52
फिल्म के निर्माता रितेश सिडवानी ने कहा कि रितिक, फरहान और अभय बारी-बारी ड्राइव कर रहे हैं और पूरे टूर का मजा ले रहे हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 27/52
बड़ौदा पहुंचकर पूरे कास्ट क्रू ने वहां स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस का दौरा भी किया. लक्ष्मी विलास पैलेस बड़ौदा पर 200 सालों तक राज करने वाले गायकवाड परिवार का राजसी महल है.
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 28/52
इस रोड शो का आइडिया फिल्म के उस सीन से आया जब नताशा (कल्कि) कबीर (अभय देओल) से शादी रचाने की प्लानिंग करती हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 29/52
कबीर एक लंबे बैचलर पार्टी पर स्पेन जाने की योजना बनाता है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 30/52
इसके बाद कबीर अपने स्कूल के जमाने से दो बेहतरीन दोस्त इमरान (फरहान) और अर्जुन (रितिक) के साथ स्पेन की यात्रा पर 7 दिनों के जाता है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 31/52
फिल्म में तीन दोस्तों फरहान अख्तर, रितिक रौशन और अभय देओल की कहानी है जो एक सड़क यात्रा पर निकलते हैं जिससे उनकी जिंदगी में हमेशा के लिए बदलाव आ जाता है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 32/52
एक खबर के मुताबिक ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फिल्म रिलीज की तैयारियों में व्यस्त निर्देशक जोया अख्तर अभिनेत्री कैटरीना कैफ को पहले नहीं जानती थी. इस फिल्म में कैटरीना को अभिनेत्री के तौर पर लिये जाने के दौरान ही जोया की उनसे जान-पहचान हुई.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 33/52
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की निर्देशक फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर हैं.
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 34/52
रितिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल पहली बार एक साथ लाइव कंसर्ट करते दिखाई देंगे. यह कंसर्ट उनकी आने वाली फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के म्यूजिक अलबम पर बेस्ड है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 35/52
फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा मल्टीस्टारर फिल्म है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 36/52
देव डी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कल्कि की नयी फिल्म ‘जिन्दगी ना मिलेगी दुबारा’ के गाने टीवी पर दिखने लगे हैं, मगर उनमें कल्कि कटरीना कैफ के सामने कहीं नजर नहीं आ रहीं. फिल्म के प्रोमोशन में उन्हें बहुत कम दिखाया जा रहा है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 37/52
इस फिल्म के प्रोड्यूसर (निर्माता) रितेश सिडवानी हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 38/52
रितेश सिडवानी इससे पहले गेम, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, लक बाई चांस, रॉक ऑन, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्य और दिल चाहता है सरीखे फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 39/52
कहो ना प्यार है से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रितिक रोशन ने अब तक 20 फिल्मों में अभिनय किया है. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा उनकी 21वीं फिल्म है.
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 40/52
फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली कैटरीन कैफ ने अब तक 21 बॉलीवुड फिल्मों में अभियन किया है और यह उनकी 22वीं फिल्म है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 41/52
मल्टीस्टारर इस फिल्म में रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, कल्कि और अभय हैं. ऐसे में क्या कैटरीना कैफ को दर्शक नोटिस करेंगे. यह सवाल सिर्फ हमारे ख्याल में ही नहीं, बल्कि कैटरीना कैफ के ख्यालों में भी है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 42/52
कैटरीना पहले भी इसी तरह की मल्टीस्टारर फिल्म राजनीति में काम कर चुकी हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 43/52
फिल्म राजनीति में उनके साथ रणबीर, मनोज, अर्जुन और नाना पाटेकर थे.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 44/52
गौरतलब है कि फिल्म राजनीति में कैटरीना के साथ काम करने वाले कई कलाकारों को नेशनल अवार्ड भी मिला था लेकिन कैटरीना के हाथ कुछ नहीं लगा.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 45/52
फिल्म निर्देशक जोया ने कहा, ‘कैटरीना को लेने से पहले मैं कई लड़कियों से मिली थी. मैं ऐसी लड़की को लेना चाहती थी जो आधी देसी और आधी विदेशी हो. जो मोटर साइकिल चला सकती हो और शारीरिक तौर पर तंदुरूस्त हो. न्यूयार्क और लंदन में मैं बहुत लोगों से मिली लेकिन मुझे कोई भी पसंद नहीं आयी.’
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 46/52
जोया अख्तर ने कहा, कि फिर एक पार्टी में वो कैटरीना से मिलीं और वही समय था जब उन्हें अहसास हुआ कि वह जिसकी तलाश में हैं वह लड़की तो कैट है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 47/52
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में कैटरीना के साथ दूसरी हीरोइन कल्कि कोचलिन है.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 48/52
निर्देशिका जोया अख्तर कहती हैं कि अभिनेत्रियों की अपनी आंतरिक राजनीति होती है और किसी फिल्म में दो बड़ी अभिनेत्रियों से साथ में काम लेना बहुत मुश्किल होता है. वैसे जोया अपनी नई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में कल्कि कोचलिन व कैटरीना कैफ के साथ काम करके खुश हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 49/52
जोया कल्कि की अभिनय क्षमताओं का बहुत सम्मान करती हैं. वह कहती हैं कि कल्कि ने जो भूमिका की है उसके लिए उन्होंने फ्रांसीसी मूल की भारतीय अभिनेत्री की कल्पना की थी.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 50/52
जोया का मानना है कि कल्कि बहुत रोचक अभिनेत्री हैं. वह बहुत तेज हैं. कल्कि की पहले से कोई धारणा नहीं थी. वह ऐसी जगह से नहीं आई हैं. वह एक अद्भुत अभिनेत्री हैं.
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 51/52
जोया कि कल्कि से मुलाकात अनुराग कश्यप के जरिए हुई.  कल्कि अब तक ‘देव डी’ में अपने प्रदर्शन का जलवा बेखेर चुकी हैं और उनकी आने वाली फिल्म है ‘द गर्ल इन यलो बूट्स’.
Advertisement
रोड शो पर ‘जिंदगी ना मिलेगी...’ की टीम । 'कैट-फरहान-अभय'
  • 52/52
15 जुलाई को प्रदर्शित होने से पहले ही फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का ‘सैन्योरिटा...’ सांग लोगों की जुबान पर चढ़ रखा है.
Advertisement
Advertisement