scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें

9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/13
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर गहरी चोट करने के साथ राहुल गांधी ने चार दिनों की अपनी पदयात्रा पूरी कर ली. उन्होंने पदयात्रा को नौटंकी बताए जाने पर पैना वार किया और किसानों की जमीन लेने पर यूपी सरकार को खूब कोसा.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/13
शनिवार को 70 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूरी करते हुए राहुल गांधी ने अलीगढ़ में कहा कि मायावती सरकार गोल्फ कोर्सों और रेस ट्रैकों के लिए किसानों की जमीन हड़प रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पदयात्रा कोई नौटंकी नहीं है.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/13
उन्होंने मायावती सरकार पर कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यूपी के किसानों को जमीन खोने के बारे में तब पता चलता है, जब कोई बिल्डर आकर उनसे कहता है कि जमीन खाली करो, यह हमारी है.
Advertisement
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/13
आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य के लिए अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) ने तेलंगाना क्षेत्र में 14 जुलाई को एक दिन के 'रेल रोको' आंदोलन का एलान किया है. साथ ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों ने एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/13
केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी ने डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात कर मौजूदा राजनैतिक हालात पर चर्चा की और कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन बरकरार रहेगा.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/13
करुणानिधि के आवास पर मुखर्जी के पहुंचने से पहले मारन ने शुक्रवार देर रात दिल्ली से लौटने के बाद दूसरी बार करुणानिधि से मुलाकात की. उन्होंने अपने इस्तीफे से जुड़े घटनाक्रम की उन्हें जानकारी दी. मारन ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब कांग्रेस और डीएमके के रिश्तों में तनाव है.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/13
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को तेज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गत तीन सप्ताह में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक है.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/13
पार्टी सूत्रों ने कहा कि कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन के गुरुवार के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल करना और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल आवश्यक हो गया है. ज्ञात हो कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक उस दिन हुई है जब केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी चेन्नई में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मिले हैं.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/13
राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने शनिवार को पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में अचानक छापे मारे और यहां शिविरों में भाग ले रहे खिलाडि़यों के नमूने लिए. डॉक्टर अंकुश गुप्ता की अगुवाई में नाडा की चार सदस्यीय टीम ने एनआईएस परिसर में छापे मारे और शिविर के प्रतिभागियों के कमरों में तलाशी ली. उनके मूत्र के नमूने भी लिए गए.
Advertisement
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/13
कांग्रेस से बागी हुए आंध्र प्रदेश के नेता जगनमोहन रेड्डी की मां विजयलक्ष्मी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया है कि सोनिया ने उनके साथ ठीक तरह से बर्ताव नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/13
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन एक उच्चास्तरीय प्रतिनिधमंडल के साथ दूसरे दौर की रणनीतिक वार्ता के लिए 19 जुलाई को दिल्ली पहुंच रही हैं. वह चेन्नई की भी यात्रा करेंगी. यह अमेरिका के किसी विदेश मंत्री की भारत के किसी दक्षिण भारतीय शहर की पहली यात्रा होगी.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/13
हमारे वैश्विक परिवार में एक नया राष्ट्र जुडा है. ये है दक्षिणी सूडान जो संसार का 193 वां देश कहलाएगा. दक्षिणी और उत्तरी सूडान के बीच सालों चले गृह युद्ध में 20 लाख से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद 2005 में हुए समझौते के तहत दक्षिणी सूडान को पृथक देश के रूप में मान्यता मिली है.
9 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/13
जाने-माने अंतरराष्ट्रीय मीडिया व्यवसायी रूपर्ट मर्डोक अपने समाचारपत्र 'न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' को लेकर शुरू हुए विवाद से निबटने के लिए आज लंदन पहुँच रहे हैं.टेलीफ़ोन हैकिंग और पुलिसकर्मियों को रिश्वत देने का मामला इतना बढ़ा कि रूपर्ट मर्डोक को अपना टेबोलॉयड अख़बार न्यूज़ ऑफ़ वर्ल्ड बंद करने की घोषणा करनी पड़ी.
Advertisement
Advertisement