उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मालवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 35 यात्रियों की मौत हो गई तथा करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
'कालका मेल' ट्रेन के गार्ड ने बताया कि ग्रीन सिग्नल होने के कारण ट्रेन पूरी रफ्तार से जा रही थी. ऐसे में यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी कि ड्राइवर ने आपात ब्रेक लगाया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. एस वन और एस टू के साथ ही जनरल बोगियों से लोगों को निकालने का काम देर रात तक जारी है.
हावड़ा स्टेशन पर भी ट्रेन में सवार लोगों के रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में जमा हो गए हैं. शाम 4 बजे तक हावड़ा स्टेशन पर हेल्पलाइन जरूर स्थापित की लेकिन रेलवे कर्मचारियों के पास इसकी जानकारी नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मालवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 35 यात्रियों की मौत हो गई तथा करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
ब्रिटेन में सनसनीखेज खबरों का पर्याय बन चुका ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ इतिहास बन गया. इस इतिहास में कुछ वाकये खबरनवीसों के लिए फक्र करने वाले हैं तो कुछ शर्म से सिर झुका देने वाले, लेकिन यह अंत वाकई अफसोसनाक है. आखिरी वक्त में टैबलॉयड ने भी माना वह अपनी राह से भटका, जहां से वापस आना नामुमकिन था.
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली चाहता है कि उसका पांच साल का बेटा बड़ा होकर पाकिस्तानी सेना के विशेष कमांडो दस्ते ' स्पेशल सर्विस ग्रुप ' (एसएसजी) में शामिल हो. एसएसजी कारगिल घुसपैठ और भारत के साथ अन्य लड़ाइयों में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है.
जेडी (एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने दो दिन से जारी अनशन रविवार को खत्म कर दिया. वह उनके पास 1500 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति होने के बीजेपी के आरोपों के बाद मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए थे.
सेना के आवासीय परिसर में बादाम तोड़ने के दौरान 13 वर्षीय दिलशान की एक हफ्ते पहले हुई हत्या के आरोप में सेना के एक सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अनुभवी शिवनरायण चंद्रपाल के जुझारू नाबाद शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन 322 रन बनाये.
भाजपा के पूर्ववर्ती जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 110वीं जयंती के लिए शहर में आये भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मैंने जवाहर लाल नेहरु से अभी तक सभी सरकारें देखी हैं लेकिन मैंने किसी भी सरकार को इस तरह से कार्य करते हुए नहीं देखा.
आगामी 15 जुलाई को रिलीज होने वाली जोया अख्तर निर्देशित फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के प्रोमो के तहत उदयपुर दौरे पर आए ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, अभय देओल व फरहान अख्तर समेत अन्य कलाकार शनिवार दोपहर चित्तौडग़ढ़-उदयपुर फोरलेन पर रिठोला टोलनाके आए हुए थे.