प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए विवादास्पद मंत्री जयराम रमेश को केबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया और उन्हें पर्यावरण मंत्रालय से हटा दिया गया. इस फेरबदल में वी किशोर चंद्र देव सहित आठ नये चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई और सात मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए सात मंत्रियों को हटा दिया और वी किशोर चंद देव तथा सात अन्य नये चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी. इसके अलावा तीन अन्य मंत्रियों का दर्जा बढ़ा दिया गया. मंत्रिमंडल विस्तार की भारी चर्चा के बीच प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल तो किया, लेकिन ‘‘चार बड़े’’ वित्त, गृह, रक्षा और विदेश मामले को हाथ नहीं लगाया.
लखनऊ जेल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई एस सचान की मौत के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राजेश उपाध्याय ने इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के सौतेले छोटे भाई अहमद वली करजई की दक्षिणी अफगानिस्तान स्थित उनके घर पर उनके अंगरक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अहमद वली कंधार प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष थे और उनके सिर एवं छाती पर दो गोलियां मारी गयी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि किया गया मंत्रिपरिषद का फेरबदल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का अंतिम परिवर्तन है. लेकिन ‘गठजोड़ धर्म’ का पालन करते हुए द्रमुक के लिए दो स्थान रिक्त रखे गए हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि संप्रग सरकार की सहयोगी डीएमके पार्टी के लिए मंत्रिमंडल में दो स्थान रिक्त रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उम्मीद जताई कि डीएमके दो नामों को शीघ्र सूचित कर देगी.
वीरप्पा मोइली ने कहा कि वह, उनके सुधार एजेंडे के खिलाफ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा चलाये गये अभियान का शिकार हुये हैं और अन्य मंत्रालयों के 'पापों' के लिए उन्हें 'सूली पर' नहीं चढ़ाया जा सकता. मोइली को विधि मंत्रालय से हटाकर कारपोरेट कार्य मंत्रालय दिया गया है और इस बदलाव से वे साफ रूप से खिन्न नजर आ रहे थे.
असम के रेल दुर्घटनास्थल का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश की अनदेखी करने के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय को रेल मंत्रालय से हटा दिया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के मद्देनजर ममता बनर्जी के रेल मंत्रालय से हटने के बाद राय को इस विभाग में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की उम्मीद थी हालांकि ताजा फेरबदल में उनके पास अब केवल जहाजरानी विभाग ही बचा है.
कालका एक्सप्रेस दुर्घटना में घायल यात्रियों से मिलने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे और उनका हाल चाल पूछा तथा उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. राहुल ने वहां यात्रियों के परिजनों से भी बातचीत की और उनके साथ करीब 40 मिनट समय गुजारा. राहुल से कुछ मरीजों ने रेलवे द्वारा दिया जा रहा मुआवजा न मिलने की भी शिकायत की.
कहते हैं कि जब समय खराब चल रहा हो तो आपकी परछायी भी आपसे दूर हो जाती है और कुछ ऐसा ही हो रहा है ‘मीडिया मुगल’ रूपर्ट मडरेक के साथ जिनकी बीस्काईबी पर नियंत्रण की कोशिश नाकाम होती दिख रही है. एक सप्ताह पहले तक ब्रितानी राजनीति पर जबर्दस्त प्रभाव रखने वाले मडरेक से सभी दलों ने दूरी बनानी शुरू कर दी है और सरकार तथा विपक्षी दलों के नेताओं ने इस सौदे को स्थगित करने या लंबे समय तक विलंबित करने का आह्वान किया है.