scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें

14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 1/16
अभिनेती ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताया है. ऐश्वर्या ने कहा, ‘हम विस्फोट की खबर से हतप्रभ हैं. हमारी दुआएं पीड़ितों के साथ है. यह हम सभी भारतीयों के लिए मजबूती के साथ खड़े होने और आतंकवादियों को यह बता देने का समय है कि वे हमें हिला नहीं सकते.’
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 2/16
भारत में आतंकी हमलों को पाकिस्तान का छद्म युद्ध करार देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि भारत सरकार को अपनी दुविधा को त्यागना चाहिए और आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 3/16
महिला आरक्षण विधेयक पर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई दूसरी सर्वदलीय बैठक में भी आम राय नहीं बन पाई. सपा और राजद ने विधेयक के मौजूदा स्वरूप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को संसद और विधानसभाओं से दूर करने का षडयंत्र है.
Advertisement
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 4/16
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने महानगर में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद तीन मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इन विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हुई है और 131 अन्य घायल हुए हैं. एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने यह जानकारी दी.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 5/16
कांग्रेस सांसद राजबब्बर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में मिली हार के गम को भुलाकर राज्य में पार्टी का नवनिर्माण करना है. कांग्रेस की निर्माण रैली में राज बब्बर ने कहा, ‘नये पुराने नेता का विवाद भुलाकर हमें बिहार में पार्टी का नवनिर्माण करना है. हम मानते हैं कि चुनावों में टिकट देने में गलती हुई लेकिन सभी को सोनिया गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताना चाहिए था.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 6/16
गाजियाबाद की दूरी राष्ट्रीय राजधानी से कम हो गई जब दिल्ली मेट्रो राजधानी के पड़ोस में पहुंच गयी. इससे प्रभावी परिवहन प्रणाली के जरिये राजधानी से जुड़ने की गाजियाबाद के निवासियों की इच्छा पूरी हो गयी.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 7/16
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यह सलामी बल्लेबाज दुनिया के ऐसे कुछ खिलाड़ियों में शामिल है जो मैच के परिणाम को बड़े स्तर पर प्रभावित करने की क्षमता रखता है.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 8/16
नक्सल विरोधी हथियारबंद समूह सल्वा जुडूम पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के हाल के निर्णय पर भाजपा ने जहां कहा कि नीतिगत फैसले करने का अधिकार संसद का है, वहीं कांग्रेस ने सल्वा जुडूम का गलत तरीके से इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 9/16
देश में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर देते हुए नये रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि रेल का सफर रोमांचक हो और आम आदमी अच्छी तरह रेलवे की सवारी कर सके. त्रिवेदी ने यात्री किराये में बढोत्तरी न न करने का संकेत देते हुए कहा कि रेल भाड़ा बढाना सबसे आसान चीज है और संसाधन जुटाने के लिए हमें और रास्ते तलाश करने चाहिए.
Advertisement
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 10/16
बुधवार को मुंबई में हुए तीन धमाकों को पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. एटीएस को सीसीटीवी की कुछ वीडियों मिले हैं जिसमें तीन लोगों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. ये तीनों शख्स करीब एक घंटे से फोन पर बात कर रहे थे. ये तीनों शख्स शाम साढे पांच बजे से लेकर 6 बजकर 32 मिनिट तक फोन पर बात कर रहे थे. एटीएस ने ये सीसीटीवी फुटेज ओपेरा हाउस की एक बिल्डिंग से जब्‍त किया  है.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 11/16
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं है और वह अपना पूरा ध्यान गुजरात के विकास पर ही देना चाहते हैं. प्रधानमंत्री बनने के ख्याल के बारे में एक सवाल पर मोदी ने कहा, ‘अभी मैं गुजरात में जो कर रहा हूं वह मुझे करने दीजिये, मेरा ध्यान गुजरात पर है.’ आप किससे प्रभावित हैं. इस सवाल पर मोदी ने कहा, ‘मैं प्रभावित कम होता हूं, प्रेरित होता हूं. मुझे स्वामी विवेकानंद से बड़ी प्रेरणा मिलती है.’
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 12/16
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुंबई के अस्पतालों में जाकर विस्फोट में घायल हुए लोगों का हाल चाल पूछा और उनकी वेदना में खुद को शामिल किया. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ दोनों सैफी तथा जेजे अस्पताल गये और जख्मी लोगों को सदमे तथा वेदना से उबारने का प्रयास किया.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 13/16
मुंबई हमलों के बाद राहुल गांधी और पी चिदंबरम द्वारा बेतुका बयान देने के बाद लोगो ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 14/16
मुंबई हमलों पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की भाषा ही बोलते नजर आए. राहुल गांधी ने जहां खुफिया एजेंसियों की तारीफ के पूल बांधे, वही ये भी कह दिया कि हर वक्त आतंकवादी हमलों को रोकना असंभव है.
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 15/16
ब्रिटेन में अपने सर्वाधिक बिकने वाले टैबलायड को बंद करने को बाध्य होने और सैटेलाइट प्रसारक बीस्काईबी का नियंत्रण हासिल करने में नाकाम होने के बाद रूपर्ट मडरेक की कठिनाईयां कम होती नहीं दिख रही हैं. सांसदों ने उनसे मंगलवार को औपचारिक रूप से उपस्थित होने को कहा है लेकिन मीडिया मुगल ने कहा कि वह उपस्थित नहीं होंगे.
Advertisement
14 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 16/16
मुंबई विस्फोटों के एक दिन बाद भारत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ विदेश मंत्री स्तर की वार्ता और अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की यात्रा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.
Advertisement
Advertisement