भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विस्फोटों के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह केवल खुफिया तंत्र की विफलता नहीं है.
आडवाणी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन को पाकिस्तान से समर्थन मिलने की आशंका भी जताई.
मुम्बई में विस्फोट स्थलों का दौरा करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में आडवाणी ने कहा, "यह नीति की विफलता है, न कि खुफिया विफलता.
आडवाणी ने कहा कि "मैं घटना की निंदा करता हूं. साथ ही सरकार से अपील करता हूं कि आतंकवाद के प्रति कठोरतम रुख अपनाए."
विस्फोट के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ होने सम्बंधी खबरों पर आडवाणी ने कहा, "मैं नहीं जानता कि इसके पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन का ही हाथ है, यदि ऐसा है तो उसे पाकिस्तान से समर्थन मिलता रहा है.