मुंबई में बुधवार को हुए विस्फोटों को अंजाम देने वालों के बारे में सुराग जुटाने के लिए एजेंसियां जहां जांच में जुटी हैं, वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि साजिशकर्ताओं का 'लगातार पीछा किया जाना' चाहिए.
मुंबई ब्लास्ट में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से कहा है कि साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए अथक तरीके से अपने प्रयासों और संसाधनों का समन्वय जारी रखें.
इस आपदा का शिकार हुए लोगों के प्रति अपनी गहन संवेदना और सहानुभूति प्रकट करते हुए सिंह ने कहा, ‘मैं मुंबई की जनता के साथ एकजुटता दिखाने यहां आया हूं.’
प्रधानमंत्री संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुंबई पहुंचे. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मेरे पास आतंकवाद के इस बर्बर कृत्य की निंदा के लिए शब्द नहीं हैं जिसके नतीजतन मुंबई में निर्दोष लोगों की जान चली गयी और लोग घायल हुए.’
प्रधानमंत्री ने विस्फोटों में मारे गये लोगों के परिजनों को उन्होंने दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
हालात का जायजा लेने पहुंचे मनमोहन ने कहा कि वह मुंबई की जनता को पहुंचे सदमे तथा उनकी नारागजी को समझते हैं और कहा, ‘मैं उनकी पीड़ा, वेदना और गुस्से में शामिल हूं.’
प्रधानमंत्री ने वादा किया कि सरकार भविष्य में हमलों को रोकने के लिए वह सबकुछ करेगी, जो उसके अधिकार क्षेत्र में है.
मुंबई में हुए बम विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि साजिशकर्ताओं को जल्द न्याय के कठघरे में लाने के लिए अथक प्रयास किये जाने चाहिए.